MP Election 2023: BSP की छठी लिस्ट में बड़ी कन्फ्यूजन, एक ही सीट के लिए दो प्रत्याशियों का नाम घोषित!
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1923800

MP Election 2023: BSP की छठी लिस्ट में बड़ी कन्फ्यूजन, एक ही सीट के लिए दो प्रत्याशियों का नाम घोषित!

Narsinghpur Assembly Seat: BSP ने गुरुवार देर रात अपनी प्रत्याशियों की छठी लिस्ट जारी की. इस लिस्ट में बड़ी गड़बड़ी सामने आई है. पार्टी ने नरसिंहपुर सीट के लिए दो-दो प्रत्याशियों के नाम का एलान किया है. 

MP Election 2023: BSP की छठी लिस्ट में बड़ी कन्फ्यूजन, एक ही सीट के लिए दो प्रत्याशियों का नाम घोषित!

BSP candidate 6th List: बहुजन समाज पार्टी  ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए अपनी छठी लिस्ट जारी की. इस लिस्ट में बड़ी गड़बड़ सामने आई है. पार्टी की ओर से पहले 28 और फिर 33 नाम की लिस्ट सामने आई. BSP की ओर से अब तक मध्य प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों में से 106 सीटों के लिए प्रत्याशियों के नाम सामने आ चुके हैं.आइए जानते हैं कि देर रात जारी हुई लिस्ट में पार्टी ने क्या बड़ी गड़बड़ी कर दी है-

एक ही सीट के लिए दो प्रत्याशियों का नाम
BSP ने अपनी इस लिस्ट में नरसिंहपुर विधानसभा सीट के लिए दो प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया है. तीन पन्नों वालों लिस्ट में पहले पन्ने पर विधनसभा सीट नंबर 119 नरसिंहपुर के लिए रिटायर्ड डीआईजी महेश प्रसाद चौधरी को प्रत्याशी घोषित किया गया. इसके बाद दूसरे पन्ने पर विधानसभा सीट नंबर 219 के लिए भी नरसिंहपुर नाम छपा और यहां से संजय मागर को प्रत्याशी घोषित किया गया.

हुई बड़ी गड़बड़ी
नरसिंहपुर विधानसभा सीट का नंबर 119 है, जबकि विधानसभा सीट नंबर 219 की बात करें तो ये  रतलाम ग्रामीण विधानसभा सीट है. रतलाम ग्रामीण ST के लिए आरक्षित है, जबकि BSP ने 219 में सामान्य श्रेणी के उम्मीदवार का ऐलान किया है. अगर ये भी मान लिया जाए कि एक जगह नरसिंहपुर और एक जगह नरसिंहगढ़ होना था तो ऐसा भी नहीं है क्योंकि नरसिंहगढ़ विधानसभा सीट का नंबर 160 है.

ये भी पढ़ें- MP BSP Candidate 6th List: एमपी चुनाव के लिए BSP ने जारी की छठवीं सूची, किया इन 28 उम्मीदवारों का ऐलान

नरसिंहपुर विधानसभा सीट
महाकौशल क्षेत्र की नरसिंहपुर विधानसभा सीट पर वर्तमान में बीजेपी के जालम सिंह पटेल विधायक हैं. इस सीट से BJP ने केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल को अपना उम्मीदवार घोषित किया है, जबकि कांग्रेस ने पटेल के खिलाफ लाखन सिंह पटेल को मैदान में उतारा है. यानी यहां मुकाबला पटेल Vs पटेल होना है.

पहले 28 और फिर 33 उम्मीदवारों का ऐलान
BSP ने  गुरुवार रात पहले 28 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया. इसके थोड़ी देर बाद ही लिस्ट में 5 नाम और जुडे़ और  33 उम्मीदवारों के नाम सामने आए. बहुजन समाज पार्टी अब तक प्रदेश की 106 विधानभा सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर चुकी है.

MP Election 2023: BJP भी नारायण के फेर में तो कांग्रेस, सपा और बसपा का भी सियासी गणित बिगाड़ रहे हैं नारायण

ये है प्रत्याशियों के नाम

  1. नरसिंहपुर से रिटायर्ड डीआईजी महेश प्रसाद चौधरी
  2. इछावर से हरी प्रसाद सिसोदिया
  3. बड़वाह से त्रिलोक राठौर
  4. उज्जैन दक्षिण से मुकेश परमार
  5. नागदा खाचरौद से सीमा गोकुल गोयल
  6. महेश्वर से सुखराम उपाध्याय
  7. कसरावद से केशरी लाल पिपल्दे
  8. आगर से गंगाराम जोगचंद्र
  9. भोपाल उत्तर से महेंद्र वानखेड़े
  10. हुजूर से रणधीर भोजने 
  11. तेंदूखेड़ा रमा कुशवाह
  12. हरदा से प्रहलाद राठौर
  13. करेरा से शांतीदास फले
  14. नरसिंपहुर से संजय मागर
  15. गाडरवारा से शंकर लाल निनामा
  16. बुरहानपुर से सुनील नायके 
  17. गुना से भगवान लाल भंडारी
  18. मैहर से वीरेंद्र सिंह कुशवाह
  19. दमोह से प्रताप रोहित
  20. बरघाट से किरन मरकाम
  21. बसौदा से चंदा बी
  22. नरेला से मुकेश गौर
  23. भोपाल दक्षिण-पश्चिम से सुरेश उबनारे
  24. सुरखी से सतनाम सिंह दांगी
  25. विदिशा से द्वारिका प्रसाद धाकड़
  26. शमशाबाद से महाराज सिंह
  27. कुरवाई से जानकी प्रसाद 
  28. सिरोंज से तोषनी पंथी 
  29. पिपरिया से प्रतिभा अहिरवार
  30. सोहागपुर से पंचवटी अहिरवार
  31. खिलचीपुर से दिनेश चंद्र राठौर
  32. माधंता से शंकर राव बडगूजर
  33. लांजी से ईश्वरी मानकर

Trending news