ये 5 होम मेड स्क्रब दूर करेंगे चिपचिपी स्किन की समस्या, बेहद आसान है बनाना

गर्मी का स्किन पर बुरा हाल

बदलते मौसम के साथ स्किन केयर में भी बदलाव करना जरूरी है. गर्मी के मौसम में चेहरा चिपचिपी होने लगती है. धूप, धूल और पसीने से चहरे का बुरा हाल हो जाता है. चिपचिपाहट के कारण चेहरा बेजान पड़ जाता है.

होममेड स्क्रब

इससे बचने के लिए घर पर ही स्क्रब बना सकते हैं. स्क्रब स्किन को एक्सफोलिएट करता है, जिससे डेड स्किन सेल्स हटने लगती है. इससे त्वचा चहरे से ऑयल हटता है और चेहरा ग्लो करता है. इस खबर में हम आपको ऑयली स्किन के लिए होममेड स्क्रब बनाने के तरीके बताएंगे.

संतरे का छिलका और दही

चेहरे से डेड स्किन सेल्स हटाने के लिए संतरे का छिलका और दही का पेस्ट बनाकर स्क्रब करें. इससे चहरे पर चमक आ जाएगा.

कॉफी का स्क्रब

कॉफी का स्क्रब भी चेहरे के लिए काफी फायदेमंद होता है. इससे चहरे पर ग्लो आता है.

अखरोट का स्क्रब

अखरोट के स्क्रब से त्वचा एक्सफोलिएट होता है और मुलायम होता है.

टमाटर का स्क्रब

चेहरे से चिपचिपाहट दूर करने के लिए टमाटर का स्क्रब फायदेमंद होता है.

शुगर स्क्रब

ऑयली स्किन पर शुगर स्क्रब का इस्तेमाल करने से स्किन एक्सफोलिएट होता है, जिससे चेहरे पर ग्लो आता है.

Disclaimer

इस खबर में बताई गई बातें समान्य जाकारी पर आधारित है. शरीर में समस्या महसूस होने पर तुरंत डॉक्टर की सलाह लें.

VIEW ALL

Read Next Story