Delhi Lok Sabha Elections 2024: कांग्रेस को ज़ोरदार झटका, अरविंदर सिंह लवली समेत कांग्रेस के 5 बड़े नेताओं ने थामा BJP का दामन
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2234489

Delhi Lok Sabha Elections 2024: कांग्रेस को ज़ोरदार झटका, अरविंदर सिंह लवली समेत कांग्रेस के 5 बड़े नेताओं ने थामा BJP का दामन

Arvinder Singh Lovely Joins BJP: कांग्रेस को दिल्ली में बहुत बड़ा झटका लगा है. पूर्व प्रदेश अध्यक्ष समेत पांच नेताओं ने भाजपा का दामन थाम लिया. जिसमें पूर्व मंत्री और पूर्व MLA शामिल हैं.

Delhi Lok Sabha Elections 2024: कांग्रेस को ज़ोरदार झटका, अरविंदर सिंह लवली समेत कांग्रेस के 5 बड़े नेताओं ने थामा BJP का दामन

Delhi Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण की वोटिंग से पहले दिल्ली में कांग्रेस को बड़ा सियासी झटका लगा है.  दिल्ली कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली समेत पूर्व मंत्री राजकुमार चौहान, पूर्व विधायक नसीब सिंह, नीरज बसोया और अमित मलिक ने भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया. राजकुमार चौहान शीला दीक्षित की सरकार में लगातार 15 सालों तक मंत्री पद की जिम्मेदारी संभाली है.

केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी, भाजपा के नेशनल सेक्रेटरी विनोद तावड़े, नेशनल मीडिया चीफ अनिल बलूनी, संजय मयूख और बीजेपी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा की मौजूदगी में अरविंदर सिंह लवली, राजकुमार चौहान, नसीब सिंह, नीरज बसोया और अमित मलिक ने भाजपा की सदस्यता ली.

कांग्रेस का नारा 'बेटा बचाओ बेटा बढ़ाओ'; तावड़े
इस मौके पर विनोद तावड़े ने कांग्रेस के नेताओं का बीजेपी में इस्तकबाल करते हुए कहा कि यह लग रहा था कि रायबरेली से प्रियंका गांधी चुनाव लड़ेंगी, लेकिन राहुल गांधी ने रायबरेली से पर्चा दाखिल किया.  उन्होंने कहा, "पीएम मोदी कहते हैं, 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' लेकिन कांग्रेस का नारा 'बेटा बचाओ बेटा बढ़ाओ' है."

हरदीप पुरी ने आप पर लगाया इल्जाम
वहीं, हरदीप सिंह पुरी ने केजरीवाल सरकार पर दिल्ली में डेवलेपमेंट का काम ठप करने का आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्ली की जनता ने शीला दीक्षित की सरकार के वक्त अरविंदर सिंह लवली और राजकुमार चौहान का काम देखा है. भाजपा इन सभी नेताओं की क्षमता का सदुपयोग करेगी.

वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा कि आज पांच साथी बीजेपी में आए हैं, लेकिन पूरा काफिला तैयार है. इसमें कोई शक नहीं कि सेंट्रल में प्रचंड बहुमत के साथ भाजपा की सरकार बनने जा रही है और आने वाले दिनों में वह दिल्ली में भी भाजपा की सरकार बनाने के लिए पूरी कोशिश करेंगे. वहीं, राजकुमार चौहान ने दिल्ली की केजरीवाल सरकार पर जमकर निशाना साधा. बताते चलें कि इससे पहले भी अरविंदर सिंह लवली ने भाजपा के साथ रह चुके हैं.

 

Trending news