BSEB 10th Result 2024: गोपालगंज की फातिमा निसार ने प्रदेश में 7वां रैंक की हासिल, आसिफ ने टॉप 10 में बनाई जगह
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2182966

BSEB 10th Result 2024: गोपालगंज की फातिमा निसार ने प्रदेश में 7वां रैंक की हासिल, आसिफ ने टॉप 10 में बनाई जगह

BSEB 10th Result 2024:  बिहार बोर्ड ने मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट रविवार को जारी कर दिया. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मैट्रिक बोर्ड परीक्षा में इस बार 51 टॉपरों की लिस्ट जारी की है, जिसमें गोपालगंज के एक किसान की बेटी फातिमा निसार ने पूरे प्रदेश में 7वीं रैंक हासिल की है.

BSEB 10th Result 2024: गोपालगंज की फातिमा निसार ने प्रदेश में 7वां रैंक की हासिल, आसिफ ने टॉप 10 में बनाई जगह

BSEB 10th Result 2024:  बिहार बोर्ड ने मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट रविवार को जारी कर दिया. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मैट्रिक बोर्ड परीक्षा में इस बार 51 टॉपरों की लिस्ट जारी की है, इसमें गोपालगंज के एक किसान की बेटी फातिमा निसार भी शामिल है. उसने कुल 482 अंक लाकर पूरे प्रदेश में सातवीं रैंक हासिल की है. वहीं, पश्चिम चम्पारण बेतिया जिले के मोहम्मद आसिफ ने 479 मार्क्स लाकर कर जिले का नाम रौशन किया है. वह जिले में टॉप 10 में दसवां रैंक हासिल किया है.

थावे प्रखंड के मीर अलीपुर गांव निवासी नेसार अहमद की बेटी फातिमा डीएवी हाईस्कूल की स्टूडेंट है. वह शुरू से ही पढ़ाई में अच्छी थी. मां आमना खातून ने बताया कि उनकी पांच बेटियां हैं. मंझली बेटी फातिमा की प्रतिभा को देखते हुए स्कूल के टीचर्स ने पहले ही अच्छे मार्क्स से बोर्ड एग्जाम पास होने की बात कही थी. रविवार को जब बिहार बोर्ड ने रिजल्ट जारी किया तो फातिमा और उसके परिवार के मेंबर रिजल्ट देखकर खुशी से झूम उठे. स्कूल के टीचर्स स्टूडेंट के घर पहुंचकर फातिमा को बधाई दी.

डॉक्टर बनना चाहती है फातिमा 
फातिमा निसार ने बताया कि वह डॉक्टर बनना चाहती है और देश में गरीबों, बेसहरा लोगों की सेवा करना चाहती है. उसने बोर्ड एग्जाम में बेहतर रिजल्ट का क्रेडिट अपने माता-पिता और टीचर्स को दिया है.

वहीं, आसिफ शहर के लिबर्टी सिनेमा रोड के रहने वाले हैं. आसिफ के इस कामयाबी से मोहल्ले वासियों में खुशी है. आसिफ ने बताया कि उन्हें बेहद खुशी हो रही है कि उन्होंने अपने जिले का नाम रौशन किया है. वो डॉक्टर बनकर देश की सेवा करना चाहते हैं.

Trending news