अक्षय तृतीया पर अबूझ मुहूर्त होता है, जिसे मांगलिक कार्यों के लिए बेहद शुभ माना जाता है.

इस साल अक्षय तृतीया 10 मई, शुक्रवार को पड़ रही है जो सुबह 4 बजकर 10 मिनट पर शुरू होगी और देर रात 2 बजकर 50 मिनट पर समाप्त होगी.

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, अक्षय तृतीया पर सोना-चांदी, मकान और वाहन खरीदना शुभ होता है. सोने को मां लक्ष्मी का स्वरूप माना जाता है.

कहा जाता है कि जब भी सोना या सोने से बने गहने खरीद कर घर में लाते हैं तो उसके साथ मां लक्ष्मी भी घर में साथ आती हैं.

अक्षय तृतीया पर जो भी वाहन, मकान या संपत्ति खरीदी जाती है वह फलदायी साबित होती है.

इस अक्षय तृतीया के खास मौके पर जूलरी ब्रांड तनिष्क हीरे के गहनों और सोने के आभूषणों के मेकिंग चार्ज पर 20% की छूट दे रहा है. यह ऑफर 12 मई 2024 तक है.

इसके अलावा गहनों का ब्रांड मेलोरा भी अक्षय तृतीया पर रत्न के गहनों और हीरे के गहनों की खरीदारी पर 25% की छूट दे रहा है.

VIEW ALL

Read Next Story