Aaj Ka Panchang 10 May 2024: जानें किस समय तक रहेगी अक्षय तृतीया, क्या है शुक्रवार का पंचांग
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2241329

Aaj Ka Panchang 10 May 2024: जानें किस समय तक रहेगी अक्षय तृतीया, क्या है शुक्रवार का पंचांग

Aaj ka Panchang 10 May 2024: हिंदू पचांग को वैदिक पंचांग भी कहा जाता है. पंचांग के माध्यम से ही काल व समय की गणना की जाती है. इसी से पता चलता है कि कब कौन सा व्रत और त्योहार है. बता दें, शुक्रवार को अक्षय तृतीया है.  

 

Aaj Ka Panchang 10 May 2024: जानें किस समय तक रहेगी अक्षय तृतीया, क्या है शुक्रवार का पंचांग

Aaj Ka Panchang 10 May 2024: 10 मई को दिन शुक्रवार और वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि है. तृतीया तिथि देर रात 2 बजकर 51 मिनट तक रहेगी. इस तृतीया को अक्षय तृतीया कहा जाता है. यह तृतीया मांगलिक कार्यों के लिए बेहद शुभ होती है. शुक्रवार सुबह 10 बजकर 45 मिनट से रवि योग लग जाएगा जो अगले दिन सुबह 7 बजकर 3 मिनट तक रहेगा. इसके अलावा सुबह 10 बजकर 46 मिनट से मृगशिरा नक्षत्र लग जाएगा. 

तिथि: तृतीया/अक्षय तृतीया
वार: शुक्रवार
करण: कौलव 
पक्ष: शुक्ल
नक्षत्र: मृगशिरा
योग: रवि

दुर्महूर्त- 7:55 से 12:21 तक रहेगा. 
कुलिक- 754 से 5:42 तक रहेगा. 
कंटक- 1:14 से 2:09 तक रहेगा. 
राहुकाल- 10:45 से 3:54 तक रहेगा. 
यमघण्ट- 7:55 से 8:48 तक रहेगा. 
यमगंड- 3:14 से 4:54 तक रहेगा.
गुलिक काल- 6:55 से 8:35 तक रहेगा. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. जी न्यूज इसकी पुष्टि नहीं करता.)

WATCH LIVE TV

Trending news