AI में बनाना चाहते हैं करियर? इन 7 कोर्सेज से होगी तगड़ी कमाई

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस

आज के समय में टेक्नोलॉजी काफी आगे बढ़ चुकी है. आने वाले समय में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस हमारी लाइफ का सबसे अभिन्न अंग बनने वाला है.

AI में करियर

AI के लिए करियर में कई रास्ते भी खुल चुके हैं. आप चाहें तो इन क्षेत्रों में अपना करियर बना सकते हैं.

मशीन लर्निंग

मशीन लर्निंग इंजीनियर एल्गोरिदम और मॉडल्स डिजाइन करते हैं. इसके लिए आपको मैथ्स की काफी अच्छी समझ होनी चाहिए.

रोबोटिक्स इंजीनियर

रोबोटिक्स इंजीनियर का काम रोबोट को बनाना होता है. इसके लिए आपको कैड और कैम की समझ होनी चाहिए.

डीप लर्निंग इंजीनियर

डीप लर्निंग इंजीनियर्स AI के मॉडल्स तैयार करने के साथ ही उन्हें ट्रेंड करने और सुधारने में मदद करते हैं.

एथिकल हैकर और सिक्यूरिटी एक्सपर्ट

एथिकल हैकर्स और सिक्यूरिटी एक्सपर्ट्स का काम AI सिस्टमों की सुरक्षा में मदद करना होता है, ताकि वे सुरक्षित रहें.

डाटा साइंटिस्ट

डाटा एनालिस्ट का काम डाटा को क्लीन करना होता है. इसके लिए आपको पाइथन, SQL और बिजनेस इंटेलिजेंस की जानकारी जरूर होनी चाहिए.

कंप्यूटर विजन इंजीनियर

कंप्यूटर विजन इंजीनियर्स AI सिस्टम को सोचने, समझने और उन्हें विज़ुअल डाटा से काम करने में मदद करते हैं.

नेचुरल लैंग्वेज प्रोसेसिंग (NLP) इंजीनियर

NLP इंजीनियर्स AI की भाषा को समझने, वॉयस रिकग्निशन और ट्रांसलेशन से जुड़े काम करते हैं.

एडमिशन

AI का कोर्स करने के लिए आप IIT खड़गपुर, दिल्ली, मुंबई, मद्रास और रुड़की जैसे संस्थानों में एडमिशन ले सकते हैं.