क्या थी शाहरुख खान की पहली जॉब? सैलरी में मिले थे 50 रुपए!

किंग खान

साल 2023 में बैक-टू-बैक तीन ब्लॉकबस्टर फिल्में देकर शाहरु खान ने साबित कर दिया है कि उन्हें यूं ही किंग खान नहीं कहा जाता.

पहली नौकरी

लेकिन क्या आप जानते हैं शाहरुख खान की पहली नौकरी कॉन्सर्ट में लोगों को सीटों पर बैठाने की थी.

खुद बताया

जी हां...शाहरुख खान ने इस बारे में साल 2017 में रईस फिल्म के प्रमोशन के दौरान बताया था.

पंकज उधास का कॉन्सर्ट

शाहरुख खान का कहना था कि उन्होंने पंकज उधास के कॉन्सर्ट में उशर का काम किया था.

पहली सैलरी

इसके लिए शाहरुख खान को 50 रुपए मिले थे.

क्या कहा था?

PTI की रिपोर्ट के मुताबिक, शाहरुख खान ने कहा था- मैंने काफी लंबी दूरी तय की है, जब मैं यंग था. उनमें से एक है जह मैंने अपनी पहली कमाई पकंज उधास के कॉन्सर्ट में की थी.

लोगों को बैठाने का काम

मैं और मेरे दोस्त को उस कॉन्सर्ट में लोगों को कहां बैठाना है, इसके बारे में उन्हें बताने का काम मिला था.

ताजमहल घूमा

शाहरुख ने बताया था, उन्हें 50 रुपए मिले थे और तब उसे बचाकर वह आगरा ताजमहल घूमने गए थे.

वर्कफ्रंट

शाहरुख खान आखिरी बार फिल्म डंकी में नजर आए थे. यह साल 2023 के दिसंबर में सिनेमाघरों में आई थी.

VIEW ALL

Read Next Story