शाहरुख नहीं, सलमान खान का होता 'मन्नत'

जिंदगी बिल्कुल सिंपल

सब जानते हैं कि सलमान खान बेशक करोड़ों रुपये कमाते हैं मगर जिंदगी बिल्कुल सिंपल और शांत तरीके से जीते हैं.

1bhk मकान

सलमान खान आज भी 1bhk मकान में रहते हैं. उनके साथ फैमिली भी गैलेक्सी अपार्टमेंट में रहती है.

अजीज घर 'मन्नत'

मगर क्या आप जानते हैं शाहरुख खान का सबसे अजीज घर 'मन्नत' कभी सलमान खान का होने वाला था.

मन्नत घर का ऑफर

जी हां, सलमान खान ने खुद ये बात बताई थी कि मन्नत घर का ऑफर उन्हें आया था मगर पिता की वजह से उन्होंने वह घर नहीं लिया.

पिता ने मना कर दिया

'बॉलीवुड हंगामा' को दिए थ्रोबैक इंटरव्यू में सलमान खान ने इस किस्से को शेयर किया था कि पिता ने मना कर दिया था कि इतने बड़े घर का क्या करोगे.

शाहरुख खान की लेना चाहते हैं

दरअसल सलमान खान से पूछा गया था कि कौन सी चीज है जो वह शाहरुख खान की लेना चाहते हैं. तब भाईजान ने मन्नत का नाम लिया था.

मन्नत की डील

इसके बाद सलमान खान ने बताया था कि मन्नत घर की डील उनके पास आई थी. फिर पापा सलीम खान से उन्होंने इस बारे में डिस्कस किया.

उस बात को वहीं छोड़ दिया

मगर सलीम खान ने कहा कि इतने बड़े घर का क्या करोगे. बस फिर उन्होंने उस बात को वहीं छोड़ दिया.

फ्लैट की कीमत

Housing.com के मुताबिक, सलमान खान के फ्लैट की कीमत 100 करोड़ रुपये है.

VIEW ALL

Read Next Story