बड़ा झुमका, तीखे नैन...शरारा सूट में चांद सी लगीं रकुल

कमाल

रकुल प्रीत सिंह का ड्रेसिंग सेंस कमाल का है.

चेहरे की चमक

सिंपल सा कुर्ता, कान में बड़े झुमके और चेहरे की चमक उनकी इस फोटो को दमदार बना रही है.

हसीन

इस खूबसूरत और क्लासी ड्रेस के साथ रकुल की आंखें इतनी हसीन लग रही हैं कि फैंस एक पल में दीवाने हो गए.

किलर पोज

इस शरारा सूट को पहनकर रकुल ने कैमरे के सामने किलर पोज दिए.

आहें भर रहे

रकुल का लुक देख फैंस आहें भर रहे हैं.

ब्लैक सूट

अब जरा एक्ट्रेस की ब्लैक सूट की ये फोटोज देखिए.

निखार

बड़े झुमके, बालों को बन और चेहरे के निखार ने इस फोटो में चार चांद लगा दिए.

पर्स

इन तस्वीरों में रकुल काले और गोल्डन कलर का सूट पहने हुई हैं. साथ ही गोल्डन कलर का पर्स कैरी किया.

स्टाइलिश लुक

इस आउटफिट में रकुल का ये स्टाइलिश लुक फैंस को काफी अट्रैक्ट कर रहा है.

साड़ी

सूट के अलावा साड़ी में भी रकुल कहर ढाती हैं.

लंबे झुमके

लंबे झुमके और सिंपल सी साड़ी वाले इस लुक के तो क्या ही कहने.

VIEW ALL

Read Next Story