अनु की खुशी का नहीं ठिकाना, यशदीप पर शक करेगा अनुज; जानें नया ट्विस्ट

रेस्टोरेंट में पार्टनरशिप

यशदीप के साथ रेस्टोरेंट में पार्टनरशिप का ऑफर अनुपमा मान लेगी.

डिंपी की पहली रस्म

वहीं शाह हाउस में डिंपी की शादी की पहली रस्म की जाएगी.

प्यार से की बात

आद्या को स्कूल में बेस्ट डांसर का बैच मिलेगा, जिसके बाद वह अपनी मां यानी अनु को थैंक्यू कहेगी.

खुशी

एक के बाद एक खुशियां मिलने की वजह से अनुपमा बेहद खुश हो जाएगी.

श्रुति का सवाल

अनुपमा को खुश देखकर एक बार फिर श्रुति पूछेगी कि उसने क्या सोचा है.

अनुपमा का जवाब

अनुपमा बताएगी कि वह अब यशदीप के साथ पार्टनरशिप कर रही है. यह सुनकर अनुज खुश हो जाएगा.

शादी की रस्म

डिंपी और टीटू की शादी की रस्म में अनुज और अनुपमा एक-साथ दिखाई देंगे. जिसपर वनराज ताना भी कसेगा.

नया ट्विस्ट

नए ट्विस्ट में देखने को मिलेगा कि अक्षय तृतीया की पूजा में आद्या, श्रुति के हाथ से पूजा की थाली लेकर अनुपमा को दे देगी.

यशदीप पर शक

वहीं अनुज रेस्टोरेंट की री-ओपनिंग में यशदीप के पास अंगूठी देख लेगा, जिसके बाद उसे शक हो जाएगा.

VIEW ALL

Read Next Story