CSK vs GT Highlights: होम ग्राउंड पर गुजरात की बादशात, चेन्नई को 35 रन से चटाई धूल
Advertisement
trendingNow12242765

CSK vs GT Highlights: होम ग्राउंड पर गुजरात की बादशात, चेन्नई को 35 रन से चटाई धूल

Chennai Super Kings vs Gujarat Titans: चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल 2024 का 59वां मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया. दोनों टीमों की तरफ से कांटी की टक्कर की उम्मीद थी. लेकिन गुजरात ने मुकाबले को एकतरफा बना दिया. कप्तान गिल और साई सुदर्शन ने बेहतरीन शतकीय पारियों को अंजाम दिया है. 

CSK vs GT Highlights: होम ग्राउंड पर गुजरात की बादशात, चेन्नई को 35 रन से चटाई धूल
LIVE Blog

CSK vs GT Live Score:चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल 2024 का 59वां मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया. दोनों टीमों की तरफ से कांटी की टक्कर की उम्मीद थी. लेकिन गुजरात ने मुकाबले को एकतरफा बना दिया. कप्तान गिल और साई सुदर्शन ने बेहतरीन शतकीय पारियों को अंजाम दिया. जिसकी बदौलत गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोरबोर्ड पर 231 रन का पहाड़नुमा स्कोर लगा दिया था. शुभमन गिल ने 55 गेंद में 104 रन की तूफानी पारी खेली. वहीं, युवा साई सुदर्शन ने 51 गेंद में 103 रन ठोक डाले. सीएसके की तरफ से डेरिल मिचेल और मोईन अली के बल्ले से अर्धशतक देखने को मिले. लेकिन अंत में टीम को 35 रन से करारी हार का सामना करना पड़ा है. 

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

गुजरात टाइटंस : शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, शाहरुख खान, डेविड मिलर, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, उमेश यादव, मोहित शर्मा, कार्तिक त्यागी.

चेन्नई सुपर किंग्स :  ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, डेरिल मिचेल, शिवम दुबे, मोइन अली, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), मिचेल सेंटनर, शार्दुल ठाकुर, तुषार देशपांडे, सिमरजीत सिंह.

10 May 2024
22:57 PM

CSK vs GT Live: गुजरात ने 35 रन से जीता मुकाबला

चेन्नई की टीम अहमदाबाद में फ्लॉप नजर आई. गुजरात ने इस मुकाबले में कप्तान शुभमन गिल और साई सुदर्शन के शतकों के दम पर 35 रन से इस मुकाबले को जीत लिया है. चेन्नई ने इस मुकाबले में 196 रन ही बनाए. चेन्नई के लिए इस हार के बाद प्लेऑफ के लिए मुश्किलें बढ़ गई हैं. 

22:43 PM

CSK vs GT Live: मोईन अली फिफ्टी ठोक हुए आउट, सीएसके को 5वां झटका

गुजरात की टीम लगातार मैच में बनी हुई है. मोहित शर्मा ने मिचेल के बाद मोईन अली को भी अपने जाल में फंसा लिया है. अब शिवम दुबे और रवींद्र जडेजा मैदान पर मौजूद हैं. सभी फैंस को थाला का इंतजार है. 

22:14 PM

CSK vs GT Live: चेन्नई को चौथा झटका, 119/4 स्कोर

चेन्नई की टीम को चौथा झटका विस्फोटक खिलाड़ी डेरिल मिचेल के रूप में लगा है. उन्होंने 63 रन बनाकर तेजी से बल्लेबाजी करते नजर आ रहे थे. लेकिन मोहित शर्मा ने उनकी पारी पर ब्रेक लगाया. अब मोईन अली और शिवम दुबे मोर्चे पर हैं. 

21:53 PM

CSK vs GT Live: मिचेल-अली ने संभाला मोर्चा, 50/3 स्कोर

डेरिल मिचेल और मोईन अली ने मोर्चा संभाल लिया है. चेन्नई की टीम रफ्तार पकड़ती नजर आ रही है. दोनों बल्लेबाज शानदार बैटिंग कर रहे हैं. गुजरात की टीम विकेट की तलाश में है. 

21:44 PM

CSK vs GT Live: चेन्नई में विकेटों की पतझड़, 10/3 स्कोर

गुजरात के गेंदबाज आते ही सीएसके पर हावी हो चुके हैं. चेन्नई को महज 10 रन के स्कोर पर तीसरा विकेट खो दिया है. अजिंक्य रहाणे को वारियर ने पवेलियन का रास्ता दिखा दिया जबकि 1 रन के स्कोर पर रवींद्र रन आउट हो गए. अब गायकवाड़ ने भी बिना खाता खोले ही टीम का साथ छोड़ दिया है. तीनों बल्लेबाज 5 रन भी बनाने में कामयाब नहीं हो सके हैं,

21:20 PM

CSK vs GT Live Score: गुजरात ने बनाए 231 रन

गुजरात टाइटंस की ओर से शानदार बैटिंग देखने को मिली. शुभमन गिल और साई सुदर्शन ने शतक ठोकते हुए गुजरात को निर्धारित 20 ओवर में 231 रन तक पहुंचा दिया. शुभमन गिल ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 9 चौके और 6 छक्के की मदद से 104 रन की पारी खेली. वहीं, सुदर्शन ने अपनी 103 रन की शतकीय पारी में 5 चौके और 7 छक्के जड़े. पारी की आखिरी गेंद पर शाहरुख खान रन आउट हो गए. उन्होंने 2 रन बनाए. डेविड मिलर 16 रन बनाकर नाबाद रहे. चेन्नई सुपर किंग्स के लिए तुषार देशपांड़े ही सबसे सफल गेंदबाज रहे. उन्होंने दो विकेट लिए. बाकी गेंदबाज फ्लॉप रहे.

21:08 PM

CSK vs GT Live Score: सुदर्शन और गिल आउट

शतकवीर साई सुदर्शन और शुभमन गिल आउट हो गए हैं. तुषार देशपांडे ने पारी के 18वें ओवर में दोनों बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया है. सुदर्शन 103 रन बनाकर आउट हुए, जबकि शुभमन गिल 104 रन की पारी खेलकर आउट हुए. गिल ने अपनी पारी में 9 चौके और 6 छक्के शामिल रहे. वहीं, सुदर्शन ने 5 चौके और 7 छक्के जड़े.

20:55 PM

CSK vs GT Live Score: गिल-सुदर्शन ने ठोका शतक

शुभमन गिल और साई सुदर्शन ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए शतक जमा दिए हैं. गुजरात के इन ओपनर बल्लेबाजों ने चेन्नई के गेंदबाजों को धो डाला. कुछ गेंदों के अंतर से दोनों बल्लेबाजों ने शतक पूरा किया. गिल का आईपीएल में यह चौथा शतक है, जबकि सुदर्शन ने आईपीएल में अपनी पहली सेंचुरी पूरी की.

20:45 PM

CSK vs GT Live Score: शतक की और बढ़ रहे गिल-सुदर्शन

गुजरात के ओपनर बल्लेबाजों ने कमाल ही कर दिया है. 15 ओवर हो चुके हैं और दोनों में से कोई आउट नहीं हुआ है. गुजरात का स्कोर 15 ओवर के बाद 190 रन है. गिल 93 रन तो सुदर्शन 94 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. चेन्नई के गेंदबाजों को अभी तक एक भी सफलता नहीं मिली है.

20:18 PM

CSK vs GT Live Score: साई सुदर्शन ने ठोका अर्धशतक

साई सुदर्शन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जमा दिया है. उन्होंने शुभमन गिल के साथ मिलकर नाबाद शतकीय साझेदारी कर ली है. गुजरात का स्कोर 10 ओवर के बाद 107/0 है. शुभमन गिल अर्धशतक के करीब हैं. वह 46 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. सुदर्शन 59 रन बनाकर नाबाद हैं.

20:02 PM

CSK vs GT Live Score: पावरप्ले के बाद गुजरात का स्कोर 58/0

शुभमन गिल और साई सुदर्शन ने गुजरात की शानदार शुरुआत दिलाई है. 6 ओवर के बाद गुजरात ने बिना कोई विकेट गंवाए 58 रन बना लिए हैं. शुभमन गिल 29 रन और सुदर्शन 28 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाजों को विकेट की तलाश है.

19:14 PM

CSK vs GT Live: गुजरात की शानदार शुरुआत

गुजरात ने बल्लेबाजी करते हुए शानदार शुरुआत की है. शुभमन गिल और साई सुदर्शन एक्शन में हैं. टीम ने पहले ओवर में 14 रन आए हैं. 

19:09 PM

CSK vs GT Live: दोनों टीमों की प्लेइंग-11

गुजरात टाइटंस : शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, शाहरुख खान, डेविड मिलर, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, उमेश यादव, मोहित शर्मा, कार्तिक त्यागी.

चेन्नई सुपर किंग्स :  ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, डेरिल मिचेल, शिवम दुबे, मोइन अली, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), मिचेल सेंटनर, शार्दुल ठाकुर, तुषार देशपांडे, सिमरजीत सिंह.

19:02 PM

CSK vs GT Live: CSK ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है. दोनों ही टीमें कुछ बदलावों के साथ यह मैच खेलने उतरी हैं.

18:55 PM

दोनों टीमों का स्क्वॉड

चेन्नई सुपर किंग्स : अजिंक्य रहाणे, ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), डेरिल मिचेल, शिवम दुबे, मोइन अली, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), मिचेल सेंटनर, शार्दुल ठाकुर, रिचर्ड ग्लीसन, तुषार देशपांडे, समीर रिजवी, सिमरजीत सिंह, शेख रशीद, मुकेश चौधरी, प्रशांत सोलंकी, रचिन रवींद्र, अजय जादव मंडल, आरएस हंगरगेकर, महेश तीक्षणा, निशांत सिंधु, अरवेल्ली अवनीश.

गुजरात टाइटंस : रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, शाहरुख खान, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, मोहित शर्मा, जोशुआ लिटिल, संदीप वारियर, विजय शंकर, मानव सुथार, जयंत यादव, दर्शन नालकंडे, शरथ बीआर, केन विलियमसन, मैथ्यू वेड, उमेश यादव, अभिनव मनोहर, रविश्रीनिवासन साई किशोर, कार्तिक त्यागी, स्पेंसर जॉनसन, अजमतुल्लाह उमरजई, सुशांत मिश्रा.

Trending news