Advertisement
trendingPhotos2140522
photoDetails1hindi

Anant Radhika Pre Wedding: मैचिंग आउटफिट में दिखे कियारा-सिद्धार्थ, पोती आराध्या संग दिखे बिग बी; अनंत अबानी के प्री-वेडिंग फंक्शन से लौटे सेलेब्स

Anant Radhika Pre Wedding: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग फंक्शन हो चुके हैं. तीन दिन तक चले इस जश्न में बॉलीवुड से लेकर राजनीतिक और खेल जगत की कई हस्तियों ने खूब रंग जमाया. फुल ऑन मस्ती करने के बाद अब सेलिब्रिटी वापस हो रहे हैं. कुछ सेलेब्स लेट नाइट मुंबई तो कुछ सेलेब्स जामनगर एयरपोर्ट जाते हुए नजर आए. देखिए तस्वीरें... 

 

आमिर खान

1/16
आमिर खान

आमिर खान पीले रंग की हुडी वाली जैकेट के साथ ब्लैक जींस और सिर पर टोपी लगाए दिखे.

संजय दत्त

2/16
संजय दत्त

संजय दत्त लेट नाइट व्हाइट कुर्ता पहने एयरपोर्ट पर दिखाई दिए.

सुखविंदर सिंह

3/16
सुखविंदर सिंह

सिंगर सुखविंदर सिंह रेड पजामा और डार्क कलर की फुल स्लीव टी-शर्ट में दिखाई दिए.

4/16

उदित नारायण वाइफ दीपा के साथ एयरपोर्ट जाते हुए दिखे. दोनों ने एक साथ जमकर पोज दिए.

श्रेया घोषाल

5/16
श्रेया घोषाल

श्रेया घोषाल ब्लैक टी-शर्ट और जींत में नजर आईं.

शान

6/16
शान

शान लाइट कलर की टी-शर्ट में कैमरे में पोज देते हुए नजर आए.

कैटरीना कैफ-विक्की

7/16
कैटरीना कैफ-विक्की

कैटरीना कैफ पिंक कलर का सूट पहने कैमरे में नजर आईं तो वहीं विक्की डेनिम जींस और डेनिम जैकेट में दिखाई दिए. दोनों ने जमकर पोज दिए.

मीरा राजपूत

8/16
मीरा राजपूत

मीरा राजपूत बच्चों के साथ प्री-वेडिंग फंक्शन अटेंड करने के बाद एयरपोर्ट जाती हुई नजर आईं.

 

 

अरिजीत सिंह

9/16
अरिजीत सिंह

सिंगर अरिजीत सिंह की देखिए ये फोटो.

लकी अली

10/16
लकी अली

लकी अली ब्राउन कलर का कुर्ता और लूज पजामा पहने दिखे. चेहरे पर गॉगल्स और बढ़ी दाढ़ी में नजर आए.

भाई संग दिखीं सारा

11/16
भाई संग दिखीं सारा

सारा अली खान पिंक कलर के सूट में तो वहीं इब्राहिम अली खान ब्लू कलर की शेरवानी में दिखाई दिए. इस भाई-बहन की जोड़ी ने जमकर पोज दिए.

 

 

माधुरी दीक्षित- राम नेने

12/16
माधुरी दीक्षित- राम नेने

माधुरी दीक्षित व्हाइटशर्ट तो वहीं पति राम नेने ब्लैक हुडी वाली जैकेट में दिखे.

 

अक्षय कुमार

13/16
अक्षय कुमार

अक्षय कुमार ब्लैक टी-शर्ट में दिखे. देखिए खिलाड़ी कुमार की ये फोटो.

पोती संग बिग बी

14/16
पोती संग बिग बी

अमिताभ बच्चन पोती आराध्या और बेटे संग एयरपोर्ट पर दिखाई दिए.ये देखिए ये तस्वीर.

 

ऐश्वर्या राय बच्चन

15/16
ऐश्वर्या राय बच्चन

फंक्शन के बाद की ऐश्वर्या राय बच्चन की ये फोटो. इसमें वो वेव करती हुई दिखाई दीं.

16/16

जया बच्चन, नव्या और अगस्त्य नंदा की ये लेट नाइट की फोटो भी देखिए.

ट्रेन्डिंग फोटोज़