आगरा में ताजमहल-लाल किला ही नहीं, घूमने के ये भी हैं बेहतरीन स्पॉट

सिकंदरा किला

आगरा में स्थित यह सुंदर जगह ताज महल से करीब 15 किलोमीटर की दूरी पर है. इस किले के फाटकों, मकबरों को लाल बलुआ पत्थर से बनाया गया है.

अकबर का मकबरा

इस किले में मुगल सम्राट अकबर का मकबरा है. यह एक पांच मंजिला इमारत है. जो कि चारबाग प्रकार के विस्तृत उद्यान के केन्द्र में स्थित है.

आगरा का किला

आगरा में घूमने के लिए यहां का किला भी खूब प्रसिध्द है. यह किला बलुआ पत्थरों से बना हुआ है.

लाल किला

इस किले को देखकर दिल्ली के लाल किले की याद आती है. यह किला अकबर ने साल 1654 में बनवाया था.

बुलंद दरवाजा

आगरा की विश्व प्रख्यात घूमने की जगहों में से एक है बुलंद दरवाजा. साल 1602 में अकबर ने गुजरात पर अपनी जीत की याद में इसको बनवाया था.

42 सीढ़ियां

इस दरवाजे की खास बात यह है कि यह 42 सीढ़ियों के ऊपर बना हुआ है. दरवाजे की ऊंचाई 53.63 मीटर और चौड़ाई 35 मीटर है.

अंगूरी बाग

आगरा में स्थित इस खूबसूरत जगह को मुगल शासक शाहजहाँ ने बनवाया था. इस बाग में 85 सममित उद्यान हैं. जो इस बाग की खूबसूरती में चार चांद लगाते हैं.

फव्वारा और मंच

अंगूरी बाग के केंद्र में एक सुंदर फव्वारा और संगमरमर का मंच भी है. इस बाग में चारों तरफ लाल बलुआ पत्थर के मेहराब भी हैं.

ताजमहल

विश्व धरोहर स्थल ताजमहल किसी भी पहचान का मोहताज नहीं है. इसकी सुंदरता देखने के लिए लोग दुनिया भर से आते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story