दिवाली से पहले लखनऊ समेत यूपी के 13 रेलवे स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट हुआ महंगा, जानें नया रेट
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1376540

दिवाली से पहले लखनऊ समेत यूपी के 13 रेलवे स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट हुआ महंगा, जानें नया रेट

प्लेटफॉर्म टिकट का नया रेट चारबाग रेलवे स्टेशन के अलावा वाराणसी जंक्शन, अयोध्या जंक्शन कैंट, अयोध्या, अकबरपुर, शाहगंज, जौनपुर, सुल्तानपुर जंक्शन, रायबरेली, जंघई, भदोही, प्रतापगढ़ और उन्नाव में भी लागू होगा. 

दिवाली से पहले लखनऊ समेत यूपी के 13 रेलवे स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट हुआ महंगा, जानें नया रेट

Indian Railway News: दीपावली और छठ 2022 पर यात्रियों की भीड़भाड़ को नियंत्रित करने के लिए उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल प्रशासन ने प्लेटफॉर्म टिकट का रेट बढ़ा दिया है. उत्तर रेलवे ने चारबाग रेलवे स्टेशन सहित 13 स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट का रेट दस रुपये से बढ़ाकर 30 रुपये प्रति व्यक्ति कर दिया. नई दर आज से लागू हो जाएंगी. जो पांच नवम्बर तक लागू रहेगा.

प्लेटफॉर्म टिकट का नया रेट चारबाग रेलवे स्टेशन के अलावा वाराणसी जंक्शन, अयोध्या जंक्शन कैंट, अयोध्या, अकबरपुर, शाहगंज, जौनपुर, सुल्तानपुर जंक्शन, रायबरेली, जंघई, भदोही, प्रतापगढ़ और उन्नाव में भी लागू होगा. 

लखनऊ मंडल प्रशासन का कहना है कि यात्रियों की सुविधा के लिए यह फैसला लिया गया है. इससे प्लेटफॉर्मों पर अनावश्यक भीड़ को आने से रोका जा सकेगा. प्लेटफार्म टिकट का मूल्य दस रुपये से लेकर 30 रुपये प्रतिव्यक्ति किया गया है. नवरात्रि और आगामी त्योहारों में होने वाली भीड़भाड़ को रोकने के लिए यह कदम उठाया गया है.

Bhojpuri Song: खेसारी लाल यादव के "लाल घाघर" गाने का CUTE गर्ल पर चढ़ा ऐसा खुमार, डांस का दीवाना हुआ इंटरनेट!

Trending news