Advertisement
trendingPhotos/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2241056
photoDetails0hindi

Rangoli Design for Akshaya Tritiya 2024: अक्षय तृतीया पर 10 मिनट में बनाएं सुंदर और आसान रंगोली, सब करेंगे वाह-वाह

Rangoli Design for Akshaya Tritiya 2024: अक्षय तृतीया पर अगर सुंदर रंगोली बनाए तो इससे भगवान प्रसन्न होंगे, इस पूजा से पहले झटपट रंगोली तैयार कर लें. 

अक्षय तृतीया के शुभ मौके पर रंगोली

1/11
अक्षय तृतीया के शुभ मौके पर रंगोली

अक्षय तृतीया के शुभ मौके पर अगर घर में रंगोली बनाएं तो सबकुछ शुभ ही शुभ होता है. 

त्योहारों पर रंगोली

2/11
 त्योहारों पर रंगोली

भारत में अलग-अलग त्योहारों पर रंगोली बनाने की परंपरा है. कहते हैं कि इससे भगवान को प्रसन्न किया जा सकता है.  

शुभ मुहूर्त

3/11
शुभ मुहूर्त

अक्षय तृतीया के दिन किसी भी कार्य को करने के लिए एक बहुत ही शुभ मुहूर्त के रूप में देखा जाता है. ऐसे में इस दिन रंगोली बनाने का भी अपना महत्व है .   

सभी मुहूर्त शुभ

4/11
सभी मुहूर्त शुभ

अक्षय तृतीया के शुभ मौके पर किसी भी काम की शुरुआत कर सकते हैं क्योंकि इस तिथि के सभी मुहूर्त शुभ होते हैं. इस दिन सभी कार्य सिद्ध होते हैं.   

अक्षय तृतीया का दिन

5/11
अक्षय तृतीया का दिन

हिंदू धर्म में मान्यता है कि अक्षय तृतीया का दिन कुबेर देवता का प्रतीक है. ऐसे में इस दिन को रंगोली बनाकर मनाना शुभ होता है.  

गोल डिजाइन

6/11
गोल डिजाइन

आसान रंगोली डिजाइन की बात करें तो आप इस तरह की रंगोली बना सकते हैं जोकि थाली का गोल डिजाइन लिए हुए है.   

मोर का डिजाइन

7/11
 मोर का डिजाइन

इसके अलावा आप मोर का डिजाइन वाला रंगोली भी बना सकती है. पत्ते का डिजाइन इस पर बनाना इसे और सुंदर कर देंगा.   

खूबसूरत डिजाइन

8/11
खूबसूरत डिजाइन

सिंपल सी अल्पना डिजाइन खूबसूरत लगेगी. इसे बनाने में अधिक मेहनत भी नहीं करनी पड़ेगी.

रंगोली डिजाइन

9/11
रंगोली डिजाइन

आप अपनी रंगोली डिजाइन को थोड़े ट्रिक के साथ बनाएं तो जल्दी भी बनेगी और आसानी से बनेगी.   

दीपक के डिजाइन

10/11
दीपक के डिजाइन

आप दीपक के डिजाइन पर भी रंगोली बना सकती हैं जो एकदम से घर की सुंदरता बढ़ा सकता है.   

20 मिनट के अंदर

11/11
20 मिनट के अंदर

20 मिनट में आप अपनी रंगोली तैयार कर सकते हैं. इसके लिए जरूरी है कि कुछ आसान से तरीके भी आजमाए जाएं.