टिहरी में पहाड़ी मलबा गिरने से तीन वाहन दबे, दो महिला समेत बच्चे की मौत
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1834775

टिहरी में पहाड़ी मलबा गिरने से तीन वाहन दबे, दो महिला समेत बच्चे की मौत

Tehari Landslide: उत्तराखंड में पिछले कई दिनों से जारी आफत की बारिश अब जानलेवा साबित हो रही है. इस सीजन में अब तक 64 लोगों की जान बारिश जनित आपदा में हो चुकी है. सोमवार को भी टिहरी में पहाड़ से मलबा गिरने की वजह से तीन लोगों की मौत हो गई.

टिहरी में पहाड़ी मलबा गिरने से तीन वाहन दबे, दो महिला समेत बच्चे की मौत

टिहरी : उत्तराखंड के टिहरी जिले के चंबा में बड़ा हादसा हो गया है. चंबा के टैक्सी पार्किंग पर पहाड़ी से मलवा गिरने से तीन वाहन दब गए. इनमें में दो महिला व एक बच्चे का शव बरामद किया गया है. सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है. जिलाधिकारी टिहरी मयूर दीक्षित का कहना है कि मलवा हटाने का काम अभी लगातार जारी है. तीन शव बरामद कर लिए गए हैं. सर्च ऑपरेशन जारी है और ऐतिहात के तौर पर आसपास की लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा जा रहा है.

मानसून सीजन में प्रदेश में कई जगहों पर भारी बारिश से हुए नुकसान को लेकर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि  मानसून सीजन जारी है. ऐसे में आपदा की स्थिति भी लगातार बनती दिख रही है. अभी नुकसान को लेकर आकलन करने की जगह पर जो लोग प्रभावित हैं, उनको राहत मुहैया कराया जाना पहली प्राथमिकता है. आपदा प्रबंधन विभाग में जानकारी दी है कि इस मानसून सीजन में कई जगहों पर भारी बारिश के चलते आपदा में 64 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है और करीब 862 करोड रुपए के सरकारी संपत्ति का भी नुकसान हुआ है. 

यह भी पढ़ें: कौन है आकाश सैनी, स्वामी प्रसाद पर जूता फेंकने के पहले फायरिंग का वीडियो वायरल हुआ

भारी बारिश का अलर्ट

उत्तराखंड में अगले दो से 3 दिन भारी बारिश का सामना लोगों को करना पड़ सकता है.  मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के मुताबिक प्रदेश में 21 से 24 अगस्त तक भारी बारिश हो सकती है. 23 और 24 अगस्त को प्रदेश में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक डॉ विक्रम सिंह ने बताया है कि अभी ऑरेंज अलर्ट में चेतावनी दी गई है लेकिन अगर बारिश का असर ज्यादा दिखता है तो इस रेड अलर्ट में भी रखा जा सकता है. 23 और 24 अगस्त को प्रदेश में नैनीताल, देहरादून, पौड़ी बागेश्वर चंपावत, हरिद्वार, उधम सिंह नगर, समेत रुद्रप्रयाग उत्तरकाशी चमोली में भी भारी बारिश का अलर्ट रखा गया है.

Swami Prasad Maurya: ओबीसी महासम्मेलन में स्वामी प्रसाद मौर्य पर हुआ हमला, आरोपी पकड़ा गया तो हुई पिटाई

Trending news