कौन हैं श्याम बाबा के परम भक्त आलू सिंह, जिनका आरती में आता है नाम?

जन्म

श्याम बाबा के परम भक्त आलू सिंह का जन्म श्याम नगरी सीकर जिला में सन् 1916 में हुआ था.

राजपूत परिवार

महाराज आलू सिंह एक राजपूत परिवार से थे, जिनके पिता का नाम किशन सिंह था, जो खुद भी श्याम भक्त थे.

भक्ति में लीन

कहा जाता है कि महाराज आलू सिंह बचपन से ही श्याम बाबा की भक्ति में लीन रहते थे.

राजावत परिवार की बेटी

महाराज आलू सिंह की शादी सवाई माधोपुर के एक राजावत परिवार की बेटी से हुई.

बेटा

इस शादी से उनको एक बेटा हुआ, जिसका नाम पाबूदान था.

बीवी का निधन

वहीं, कुछ सालों बाद महाराज आलू सिंह की बीवी का निधन हो गया. इसके बाद आलू सिंह महाराज ने पूरे जीवन बाबा श्याम बाबा की भक्ति में अर्पित कर दिया.

फूलों का श्रृंगार

कहते हैं कि महाराज आलू सिंह दूर-दूर पैदल जाकर सुंदर फूल लेकर आते और बाबा श्याम को चढ़ाते, उनका श्रृंगार करते.

रोज का नियम

आलू सिंह महाराज दिन भर बाबा श्याम के नामों का जाप करते, घंटो भजन गाते और बाबा का स्मरण करते. ये उनका रोज का नियम था.

श्याम पागल

आलू सिंह महाराज बाबा की भक्ति में इतने मगन रहते थे, कि लोग उन्हें श्याम पागल कहते थे.

डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी और लोगों द्वारा बताई गई कहानियों पर आधारित है, इसकी ज़ी मीडिया पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story