Rajasthan: पेंशन अपडेट करवाने के नाम पर कलयुगी बेटे ने बनाया वृद्ध मां को ठगी का शिकार
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2196419

Rajasthan: पेंशन अपडेट करवाने के नाम पर कलयुगी बेटे ने बनाया वृद्ध मां को ठगी का शिकार

Rajasthan: पेंशन अपडेट करवाने के नाम पर कलयुगी बेटे ने वृद्ध मां को ठगी का शिकार बना लिया. मामले की जांच की जा रही है.

Rajasthan: पेंशन अपडेट करवाने के नाम पर कलयुगी बेटे ने बनाया वृद्ध मां को ठगी का शिकार

Jodhpur News: एक कलयुगी बेटे ने अपनी वृद्ध मां के फर्जी तरीके से अंगूठे लगावकर,  वृद्धा पेंशन अपडेट करवाने के नाम पर, वृद्ध मां के घर को ही गिरवी रख दिया. साथ ही एक फाइनेंस कंपनी से लाखों का ऋण ले लिया.  अब आरोपी बेटा EMI  नहीं दे रहा है. 

प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर के मालियों का बास निवासी वृद्धा पुष्पा देवी ने जिला पुलिस अधीक्षक फलोदी पूजा अवाना के समक्ष पति सहित उपस्थित होकर आप बीती सुनाई.

उन्होंने कहा कि उसके बेटे कमल किशोर माली ने उसकी वृद्धा पेंशन अपडेट करवाने के नाम पर फर्जी तरीके से उसके अंगूठे लगवाकर उसका मकान फाइनेंस कंपनी के अधीन गिरवी रख दिया. जिसकी ईएमआई अब आरोपी द्वारा नहीं भरे जाने पर कंपनी के नोटिस बुजुर्ग वृद्धा के पास आ रहे हैं.

पीड़ित वृद्धा पुष्पा ने जिला पुलिस अधीक्षक पूजा अवाना के समक्ष पहुंचकर आपबीती सुनाते हुए बताया कि उसका कलयुगी बेटा शराब के नशे में उसे पुलिस या अन्य किसी को इस घटनाक्रम की सूचना देने पर जान से मारने तक की धमकियां दे रहा है. जिसमें उसकी पत्नी नगीना व बेटे का दोस्त अरुण भी शामिल है. जो समय समय पर आकर घर से समान बाहर फेंक घर से बेदखल करने का प्रयास कर गली गलोच करते हैं.

Trending news