Jaipur News:चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने चलाया विशेष निरीक्षण एवं जागरूकता अभियान, 250 टीमों ने लिया भाग
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2241522

Jaipur News:चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने चलाया विशेष निरीक्षण एवं जागरूकता अभियान, 250 टीमों ने लिया भाग

Jaipur News:चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से प्रदेशभर में स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढ़ीकरण के लिए व्यापक निरीक्षण एवं जागरूकता अभियान चलाया गया. निरीक्षण के दौरान चिकित्सा संस्थानों की मौसमी बीमारियों एवं लू व तापघात से निपटने की तैयारियों का भी अवलोकन किया गया.

Jaipur news

Jaipur News:चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से प्रदेशभर में स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढ़ीकरण के लिए व्यापक निरीक्षण एवं जागरूकता अभियान चलाया गया. चिकित्सा एसीएस शुभ्रा सिंह के निर्देशन में लगभग 250 टीमों ने प्रदेशभर में एक साथ करीब 500 चिकित्सा संस्थानों एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों का निरीक्षण किया.

शुभ्रा सिंह ने कहा कि अभियान के तहत चिकित्सा संस्थान के भवन की स्थिति, साफ-सफाई, प्रसूति नियोजन दिवस, गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व स्वास्थ्य जांच, टीकाकरण तथा मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य को लेकर चिकित्सा संस्थान की उपलब्धि आदि को देखा गया. इन सभी बिन्दुओं के आधार पर तैयार रिपोर्ट के अनुसार सुविधाओं को और बेहतर बनाने की कार्ययोजना तैयार की जाएगी. निरीक्षण के दौरान चिकित्सा संस्थानों की मौसमी बीमारियों एवं लू व तापघात से निपटने की तैयारियों का भी अवलोकन किया गया.

एसीएस ने चाकसू उप जिला अस्पताल का किया निरीक्षण
सिंह ने चाकसू स्थित उप जिला अस्पताल का निरीक्षण किया. उनके साथ निदेशक आरसीएच डॉ. सुनीत सिंह राणावत भी मौजूद थे. ओपीडी एवं आईपीडी में उपलब्ध करायी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं का अवलोकन किया. 

 

उन्होंने लेबर रूम, जनरल वार्ड, पोस्ट ऑपरेटिव वार्ड, आपातकालीन इकाई, ट्रोमा सेन्टर, पीडियाट्रिक सेमी आईसीयू सहित अस्पताल के सभी कक्षों का दौरा कर स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति देखी. उन्होंने शौचालयों में साफ-सफाई की स्थिति भी देखी और निर्देश दिए कि साफ-सफाई व्यवस्था को और बेहतर करने के लिए क्यूआर कोड सिस्टम लागू किया जाए.

एनएचएम के मिशन निदेशक ने गोविन्दपुरा एवं जाहोता में किया निरीक्षण

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के मिशन निदेशक डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने जयपुर के आंगनबाड़ी केन्द्र गोविन्दपुरा एवं आयुष्मान आरोग्य मंदिर जाहोता का निरीक्षण किया. साथ ही सुरक्षित मातृत्व दिवस अभियान के तहत मातृ स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ लेने आई गर्भवती एवं धात्री महिलाओं से फीडबैक भी लिया. 

अतिरिक्त मिशन निदेशक एनएचएम श्री अरूण कुमार गर्ग ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रेनवाल मांजी का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए.निर्देशक जनस्वास्थ्य डॉ. रवि प्रकाश माथुर ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र वाटिका का निरीक्षण किया.अभियान  के तहत राज्य स्तरीय टीमों द्वारा 27 जिलों के आशान्वित ब्लॉक का निरीक्षण किया.

यह भी पढ़ें:पूर्व MLA विवेक धाकड़ की संदिग्ध मौत का मामला गरमाया,ससुर ने खोला बहु...

Trending news