इंदौर संभाग

इंदौर मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा संभाग है, जिसमें सबसे ज्यादा 8 जिले आते हैं.

जबलपुर संभाग

जबलपुर मध्य प्रदेश का दूसरा सबसे बड़ा संभाग है, जिसमें 7 जिले आते हैं.

उज्जैन संभाग

उज्जैन संभाग एमपी का तीसरा बड़ा संभाग है, जिसमें कुल 6 जिले शामिल है.

भोपाल संभाग

भोपाल भी अहम संभाग है, जिसमें भोपाल समेत कुल 5 जिले शामिल हैं.

ग्वालियर संभाग

ग्वालियर शहर भी संभागीय मुख्यालय है, जिसमें कुल 5 जिले शामिल हैं.

चंबल संभाग

चंबल संभाग में केवल तीन ही जिले शामिल हैं, जिसमें मुरैना, श्योपुर और भिंड हैं.

नर्मदापुरम संभाग

नर्मदापुरम संभाग तीन जिलों से मिलकर बना है, जिसमें हरदा, नर्मदापुरम और बैतूल शामिल है.

सागर संभाग

सागर बुंदेलखंड का अहम संभाग है, सागर संभाग में कुल पांच जिले शामिल है.

रीवा संभाग

रीवा संभाग विंध्य अंचल का मुख्यालय है, जिसमें कुल चार जिले शामिल हैं.

शहडोल संभाग

शहडोल संभाग में मध्य प्रदेश के कुल चार जिले शामिल हैं.

VIEW ALL

Read Next Story