क्रिकेट के दीवाने हो जाइए तैयार! छत्तीसगढ़ में 7 जून से शुरू होगी CCPL, इन 6 टीमों के बीच होगा रोमांचक मुकाबला?

CCPL

छत्तीसगढ़ राज्य क्रिकेट संघ पहली बार प्रीमियर लीग का आयोजन कर रहा है.

कब से शुरू होगी लीग?

आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ क्रिकेट प्रीमियर लीग (CCPL) 7 जून से शुरू हो रही है.

टीमों की घोषणा

छत्तीसगढ़ क्रिकेट प्रीमियर लीग की टीमों की घोषणा हुई.

सुरेश रैना रहे मौजूद

यह घोषणा पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर सुरेश रैना की मौजूदगी में की गई.

लोगो और जर्सी भी लॉन्च

आज छत्तीसगढ़ क्रिकेट प्रीमियर लीग के टीम और खिलाड़ियों की घोषणा की गई.साथ ही लोगो और जर्सी भी लॉन्च किया गया.

CCPL ब्रांड एंबेसडर बने सुरेश रैना

पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना को इस लीग का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है.

लीग में कितनी टीमें भाग लेंगी?

इस लीग में 6 टीमें भाग लेंगी: बस्तर बॉयसन, बिलासपुर बुल्स, रायगढ़ लायन्स, रायपुर रायनोस, राजनांदगांव पैंथर्स और सरगुजा टाइगर्स.

सभी टीमों के कप्तान

बस्तर बॉयसन- कप्तान शशांक चंद्राकर बिलासपुर बुल्स- कप्तान शशांक सिंह रायगढ़ लायन्स- कप्तान शुभम अग्रवाल रायपुर रायनोस- कप्तान अमनदीप सिंह राजनांदगांव पैंथर्स- कप्तान अजय मंडल सरगुजा टाइगर्स- कप्तान आशुतोष सिंह.....

VIEW ALL

Read Next Story