सिर्फ दो हफ्ते, गंजे सिर पर भी बाल उगा देगा ये उपाय

Baldness

आज समय में ऐसे बहुत से लोग हैं जो कि अपनी उम्र से पहले ही गंजे हो जाते है.

Bad Eating Habits

इसका मुख्य कारण झड़ते बाल और खराब खान-पान हो सकता है.

Expensive Products

इसको रोकने के लिए आपने कई तरह के महंगे प्रोडक्ट और महंगी दवाओं का भी इस्तेमाल किया होगा.

हालांकि झड़ते बालों को रोकने में आपको कोई फायदा नहीं हुआ होगा.

Leaves

आज हम आपको ऐसे पत्ते के बारे में बताएंगे, जिसके इस्तेमाल से आपके झड़ते बाल एक दम रुक जाएंगे.

Papaya Leaf

पपीता के पत्ती का इस्तेमाल करने से सिर के गंजे पन से छुटकारा पा सकते हैं. इस तरह से कर सकते है आप इस्तेमाल

सबसे पहले आप पपीता के पत्ते का रस निकाल लें. वहीं इस रस को सिर के उस हिस्से में लगाना है, जहां आपके बाल झड़ रहे है.

Massage

सिर पर रस लगाने के बाद आप हल्के हाथों से 20 मिनट तक मालिश करनी करें और उसके 20 मिनट तक उसे लगा रहने दें.

After 20 Days

20 दिनों बाद बालों को पानी से धो लें. ऐसा आपको हफ्ते में दो बार करना है.

Disclaimer

इस लेख में दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है जी मीडिया इसकी पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story