भारत के इस हिंदू सम्राट को दहेज में मिला था पूरा पाकिस्तान और अफगानिस्तान

Chandragupta Maurya

चंद्रगुप्त मौर्य समाज के संस्थापक थे. वहीं चंद्रगुप्त के गुरु चाणक्य थे.

Seleucus Nicator

सिकंदर की सेना ने सेल्यूकस निकेटर ने भारत पर आक्रमण करने की ठानी थी और व्यास नदी को पार कर गए थे.

Army of Elephants

वहीं चंद्रगुप्त के पास हाथियों को बहुत बड़ी फौज थी. यह बात निकेटर को पता चलते ही वह अपने साथ भी हाथियों की फौज को ले आया था.

चंद्रगुप्त ने गुरु चाणक्य के कहने पर बारिश के मौसम का इंतजार किया था.

Horses

जहां लड़ाई के एक तरफ निकेटर ने हाथी को उतारा तो वहीं दूसरी तरफ चंद्रगुप्त ने घोड़ों को उत्तर दिया.

निकेटर के हथियों के सामने चंद्रगुप्त के घोड़े भारी पड़े. जिसकी वजह से सेक्युलस निकेटर चारो तरफ से फंस चुका था. अगर युद्ध एक या दो दिन और खींच जाता तो निकेटर मारा जा सकता था.

Helen

ऐसे में निकेटर ने अपनी बेटी हेलन की शादी चंद्रगुप्त से कराने का फैसला किया.

Pakistan and Afghanistan

इसी के साथ ही अपनी बेटी की सुरक्षा के लिए सेल्यूकस निकेटर ने चंद्रगुप्त को दहेज में पूरा पाकिस्तान और अफगानिस्तान दहेज में दे दिया था.

Disclaimer

इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य जानकारियों पर आधारित है जी मीडिया इसकी पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story