Arvind Kejriwal: ग्रे टीशर्ट, चेहरे पर मुस्कान और मोदी सरकार पर हमला...जेल से बाहर आते ही केजरीवाल ने दिखाए तेवर
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2242793

Arvind Kejriwal: ग्रे टीशर्ट, चेहरे पर मुस्कान और मोदी सरकार पर हमला...जेल से बाहर आते ही केजरीवाल ने दिखाए तेवर

Arvind Kejriwal Latest Updates: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल जेल से बाहर आने के बाद एक बार मोदी सरकार पर हमलावर हो गए हैं. उन्होंने कहा कि देश में तानाशाही को खत्म करने का अब अंतिम वक्त आ गया है और जनता को इसके लिए खड़ा होना पड़ेगा. 

Arvind Kejriwal: ग्रे टीशर्ट, चेहरे पर मुस्कान और मोदी सरकार पर हमला...जेल से बाहर आते ही केजरीवाल ने दिखाए तेवर

Arvind Kejriwal Latest News: सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत मंजूर होने के बाद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल अपने घर वापस लौट आए हैं. जब वे वापस लौटे तो उन्होंने ग्रे टीशर्ट पहनी हुई थी. उनके चेहरे पर राहत और विजय की मुस्कान झलक रही थी. अपने आवास पर पहुंचते वे अपने उसी रूप में आ गए, जिसके बारे में वे जाने जाते हैं. उन्हें जेल से बाहर आते ही अपने तेवर दिखाते हुए मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला और कहा कि देश में तानाशाही के दिन अब खत्म होने वाले हैं. 

कार्यकर्ताओं को संभालने में पुलिस को करनी पड़ी मशक्कत

अपने परिवार के साथ गाड़ियों के काफिले से घर पहुंचे केजरीवाल का सैकड़ों समर्थकों ने गर्मजोशी से स्वागत किया. इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं ने अरविंद केजरीवाल के लिए जमकर नारेबाजी की. साथ ही लगातार आतिशबाजी कर अपनी खुशी का इजहार किया. कार्यकर्ताओं का जोश इतना हाई था कि उन्हें संभालने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी. 

सुप्रीम कोर्ट के जजों और भगवान का जताया आभार

जेल से रिहा होने के बाद अपने घर पहुंचे अरविंद केजरीवाल सुप्रीम कोर्ट समेत भगवान का आभार जताया. उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, 'आप सबके बीच में आकर अच्छा लगा. सबसे पहले मैं हनुमान जी के चरणों में नमस्कार करना चाहता हूं. आज उनके आशीर्वाद से आप सबके बीच हूं. सबको शुक्रिया कहना चाहता हूं. मैं सुप्रीम कोर्ट के जजों का भी धन्यवाद करना चाहता हूं, जिनकी वजह से मैं आपके बीच हूं.'

'हम सबको मिलकर देश को तानाशाही से बचाना है'

मोदी सरकार पर बरसते हुए AAP मुखिया ने कहा, 'हम सबको मिलकर देश को तानाशाही से बचाना है. मैं तन मन धन से तानाशाही के खिलाफ लड़ रहा हूं. लेकिन मेरे अकेले लड़ने से काम नहीं चलेगा, इसके लिए देश के 140 करोड़ लोगो को भी एकजुट होकर लड़ना होगा.' अपना आगे का कार्यक्रम बताते हुए सीएम केजरीवाल ने कहा, 'मैं कल सुबह 11 बजे कनॉट प्लेस में दर्शन करूंगा. इसके बाद दोपहर 1 बजे पार्टी दफ्तर में प्रेसवार्ता करूंगा.' 

महबूबा मुफ्ती ने केजरीवाल की रिहाई का किया स्वागत

केजरीवाल की जेल से रिहाई पर इंडी गठबंधन के नेताओं की प्रतिक्रिया भी सामने आई है. PDP की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने केजरीवाल की रिहाई का स्वागत करते हुए कहा, मुझे खुशी है कि अरविंद केजरीवाल को अंतरिम ज़मानत मिल गई. आज-कल देश में अंधा राज चल रहा है. किसी को भी जेल में डाल सकते हैं और ज़मानत मिलने में इतना वक़्त लगता है, ये बहुत बुरा है.'

Trending news