Gurugram Crime News: वाइन ठेके पर गोलीबारी मामले में पुलिस को मिली सफलता, कनाडा में बैठ पिता से कराता था अपराधिक वारदात
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1746297

Gurugram Crime News: वाइन ठेके पर गोलीबारी मामले में पुलिस को मिली सफलता, कनाडा में बैठ पिता से कराता था अपराधिक वारदात

Gurugram Crime News: गुरुग्राम में पंचगांव चौक पर डिस्कवरी वाइन के ठेके पर हुई गोलाबारी के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने साजिशकर्ता को गिरफ्तार कर लिया है.

Gurugram Crime News: वाइन ठेके पर गोलीबारी मामले में पुलिस को मिली सफलता, कनाडा में बैठ पिता से कराता था अपराधिक वारदात

Gurugram Crime News: गुरुग्राम के पंचगांव चौक के डिस्कवरी वाइन के ठेके पर हुई गोलीबारी (Firing) मामले में पुलिस (Gurugram Police) को सफलता मिली है. इस पूरी वारदात के मास्टरमाइंड के पिता दयाराम नेहरा को गुरुग्राम के वाटिका चौक (Gurugram Vatika Chowk)  से गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक वारदात का मास्टरमाइंड लिपिन नेहरा अपना वर्चस्व बढ़ाने के लिए और ठेका अपने पिता के नाम करवाने के लिए अपने शूटर्स से ठेके पर गोलीबारी करवाई थी, जिसमें एक 1 व्यक्ति की हत्या और 2 व्यक्ति घायल हुए थे.

ये भी पढ़ें: Bhiwani News: गठबंधन को लेकर दिग्विजय चौटाला बोले- जजपा अपने काम को लेकर जनता के बीच जाएगी

 

आरोपी पर पहले से दर्ज 6 मामले

एसीपी क्राइम सुखबीर सिंह (ACP Crime Sukhbir Singh) के अनुसार आरोपी दयाराम नेहरा के विरुद्ध हत्या, हत्या के प्रयास, लूट, मारपीट, अवैध शराब बेचने जैसे कुल 6 मामले पहले से ही दर्ज हैं. सारे मामले गुरुग्राम के ही हैं. एसीपी क्राइम के मुताबिक दयाराम नेहरा लगातार अपने बेटे लिपिन नेहरा जो कि कनाडा (Canada) में है. वह उसके संपर्क में हैं. फिलहाल पुलिस ने आज आरोपी दयाराम को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया है, जिसके बाद उससे पूरी वारदात की गहनता से पूछताछ की जाएगी.

मामले में एक आरोपी पहल से गिरफ्तार

इस मामले में पुलिस पहले भी एक आरोपी को गिरफ्तार कर चुकी है, जिसकी पहचान गाजियाबाद के रहने वाले रोहित गडरिया के रूप में हुई. इसका रोल पूरी वारदात में बाइक चलाने का था. पुलिस पूछताछ में ही रोहित गडरिया ने ही लिपिन नेहरा के पिता दयाराम नेहरा के इस पूरी वारदात में शामिल होने बताया था, जिसके बाद गुरुग्राम पुलिस की मानेसर क्राइम ब्रांच (Manesar Crime Branch) ने इस मामले में तत्परता से कार्रवाई की करते हुए पूरी वारदात की योजना में शामिल गैंगस्टर लिपिन नेहरा के पिता दयाराम नेहरा, जिसकी उम्र 49 साल है इसको सोमवार को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की.

Input: Devender Bhardwaj

Trending news