36 की भीड़ में से आपको खोजना है 63 का आंकड़ा, मिल गया तो खुद को समझें अफलातून

Brain Exercise

एक नया चैलेंज आपके दिमाग की एक्सरसाइज के लिए बहुत जरूरी होता है. इसलिए आपके लिए फिर से एक नया चैलेंज पेश है.

Number Based Challenge

यह चैलेंज शब्द पर आधारित न होकर संख्या पर बेस्ड है. मतलब यह कि इस बार आपको संख्या आधारित चैलेंज मिला है.

Number Based Challenge

इसमें कुछ नया नहीं है. केवल आपको शब्दों पर आधारित चैलेंज के बदले संख्या पर आधारित चैलेंज दिया गया है.

Absolute Difference

वैसे तो 36 और 63 में बहुत अंतर होता है और लिखावट में भी दोनों एकदम से उल्टा होते हैं तो आपको यह अंतर साफ दिख सकता है.

Not Easy

हालांकि यह इतना आसान भी नहीं है. अगर आपका दिमाग नहीं चलता या चीजों को जल्दी नहीं पकड़ पाते तो आपको मुश्किल भी हो सकती है.

3 and 6 Numeric

इस बार हम आपको 36 अंक की भीड़ में से 63 अंक खोजने का चैलेंज दे रहे हैं. 36 थ्री और सिक्स से मिलकर बना है.

6 and 3 Numeric

वहीं दूसरी ओर, 63 सिक्स और थ्री से मिलकर बनता है. अर्थात दोनों में 3 और 6 का ही प्रयोग किया जाता है.

Hindi idiom

लेकिन 36 में 3 पहले और 6 बाद में आता है तो 63 में 6 पहले और 3 बाद में आता है. इन दोनों अंकों से हिंदी का एक मुहावरा भी बनता है.

Hindi idiom

हिंदी के उस मुहावरे को ​36 का आंकड़ा या फिर 63 का आंकड़ा कहा जाता है. दोनों का प्रयोग अलग अलग जगहों पर किया जाता है.

See Here

अगर आप अब भी 36 की भीड़ में से 63 को पकड़ नहीं पाए हैं तो यहां देखिए... राइट साइड में नीचे से 6ठी लाइन में लाल घेरे में 63 का आंकड़ा बैठा हुआ है.

VIEW ALL

Read Next Story