Marriage Story: कैसे हुई विवाह शब्द की उत्पत्ति, क्या है इतिहास?

Marriage Story

वेदों के अनुसार, विवाह को दो लोगों के बीच अनंत काल के लिए एक पवित्र मिलन माना जाता है. यह एक पवित्र बंधन होता है.

Marriage Story

विवाह को शादी भी कहा जाता है. यह औरत और मर्द के बीच एक सामाजिक या धार्मिक मान्यता प्राप्त मिलन है.

Marriage Story

मरडॉक के अनुसार, सभी समाजों में विवाह के तीन उद्देश्य हैं. यौन संतुष्टि, आर्थिक सहयोग, संतानों का समाजीकरण और लालन-पालन.

Marriage Story

विवाह स्त्री और पुरुष के पारिवारिक जीवन में प्रवेश करने की व्यवस्था है.

Marriage Story

विवाह का असली अर्थ होता है कि वधू को वर के घर ले जाना. शादी प्रेम, पारस्परिक सम्मान, समानता और बलिदान होता है.

Marriage Story

शब्द विवाह 13 सौ के आसपास सामने आया. माना जाता है कि 12वीं शताब्दी के पुराने फ्रांसीसी मैरिज और 11वीं शताब्दी के वल्गर लैटिन मैरिटैटिकम से निकला है.

Marriage Story

विवाह का शाब्दिक मतलब होता है, उत्तरदायित्व का होना. पाणिग्रहण संस्कार को हिंदू विवाह के नाम से जाना जाता है.

Marriage Story

विवाह शब्द की उत्पति वि+वाह से मिलकर बना है. इस तरह से दो शब्दों को मिलाकर विवाह शब्द की उत्पत्ति हुई.

Marriage Story

एक विवाह के समारोह को शादी उत्सव और वेडिंग भी कहा जाता है. जब स्त्री और परुष की नए रिश्ते में बंधते है तो विवाह होता है.

VIEW ALL

Read Next Story