आम के साथ नहीं करें इन चीजों का सेवन, बढ़ सकती हैं ये परेशानियां

फलों का राजा

फलों के राजा आम को कुछ चीजों के साथ खाना शरीर के लिए नुकसानदायक हो सकता है.

दही के साथ न खाएं आम

दही की तासीर ठंडी होती है वहीं दूसरी तरफ आम की तासीर गर्म होती है. ऐसे में इन दोनों का एक साथ सेवन शरीर को नुकसान पहुंचा सकता है.

आइसक्रीम और आम

अगर आपको भी आइसक्रीम और आम का सेवन करना पसंद है तो बता दें कि इसका कॉम्बिनेशन पाचन संबंधित परेशानी पैदा कर सकता है,

खट्टे फलों के साथ आम न खाएं

खट्टे फलों के साथ आम का सेवन नहीं करना चाहिए, ऐसा करने से शरीर का पीएच लेवल असंतुलित हो जाता है.

सोडा ड्रिंक्स

सोडा ड्रिंक्स और आम का सेवन एक साथ करने से बचना चाहिए. इन दोनों का कॉम्बिनेशन शरीर में शुगर की मात्रा को तेजी से बढ़ाने का काम करता है.

मसालेदार खाने के साथ आम न खाएं

नमक, लाल मिर्च और मसाले वाले फूड्स के साथ गलती से भी आम का नहीं खाना चाहिए. ऐसा करने पर पाचन से जुड़ी समस्याएं पैदा हो सकती है.

करेले के साथ आम ना खाएं

करेले की सब्जी के साथ आम खाने से आपको उल्टी, जी मिचलाना, सांस लेने में तकलीफ जैसी समस्याएं हो सकती हैं.

Disclaimer: यहां बताए गए विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं. किसी भी उपचार और सुझाव के लिए डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह लें.

VIEW ALL

Read Next Story