Akshay Tritiya: अक्षय तृतीया पर घर में आएं ये चीज, सालभर बना रहेगा मां लक्ष्मी का आर्शीवाद, हमेशा भरी रहेगी तिजोरी

अक्षय तृतीया

हर साल वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया का पर्व मनाया जाता है. इस साल ये पर्व 10 मई यानी कल शुक्रवार को मनाया जाएगा.

अक्षय तृतीया महापर्व

अक्षय तृतीया का पर्व महापर्व में से एक है. इस दिन धन संपदा और वैभव आदि बढ़ता है.

अक्षय तृतीया पर दान पुण्य

वहीं इस दिन जो दान पुण्य या फिर जप तप करता है. उस व्यक्ति को उसका फल जन्मों जन्मांतर तक मिलता है.

सोना चांदी खरीदना काफी शुभ

अक्षय तृतीया के दिन मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु की पूजा की जाती है. इस दिन सोना चांदी खरीदना भी काफी शुभ माना जाता है.

खरीदे ये समान

हालांकि सोना चांदी के अलावा इस दिन आप घर में कुछ और चीजें भी ला सकते है. उससे भी सोने के समान शुभ फल प्रदान होता है.

घर ले आएं ये 3 चीजें

यदि आप इस साल सोना-चांदी अक्षय तृतीया के दिन घर नहीं ला सकते है तो घर में इन 3 चीजों में से भी कुछ ला सकते हैं.

लाफिंग बुद्धा

अक्षय तृतीया के महापर्व पर आप लाफिंग बुद्धा भी ला सकते हैं. इस दिन इसे खरीदने से घर में सुख समृद्धि आती है और व्यक्ति के लिए तरक्की के रास्ते खुलते है.

पिगी बैंक

इस साल अक्षय तृतीया के खास पर्व पर आप अपने लिए पिगी बैंक खरीद सकते हैं. इस पिगी बैंक में रोजाना शाम को पूजा करके कुछ धन जरूर डालें. इसे आप मंदिर में या फिर मंदिर के बगल में रख सकतें है.

श्रीयंत्र या कुबेर यंत्र

अक्षय तृतीया के खास दिन पर आप घर में श्रीयंत्र या कुबेर यंत्र जरूर लाएं. इसे अपनी तिजोरी में रख दें. ऐसा करने से आपकी आर्थिक स्थिति अच्छी होगी और धन में वृद्धि होगी.

VIEW ALL

Read Next Story