Aaj ka Rashifal 26 December 2023 : आज इन 4 राशियों का हनुमान जी करेंगे भाग्योदय और ये जातक रहें सावधान
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2028616

Aaj ka Rashifal 26 December 2023 : आज इन 4 राशियों का हनुमान जी करेंगे भाग्योदय और ये जातक रहें सावधान

Today Rashifal 26 December 2023 : आज मंगलवार है, जिसे हम हनुमान जी की पूजा के साथ आरंभ कर रहे हैं. हनुमान जी की कृपा से हमारा भाग्योदय होता है. आज के दिन कुछ राशियों को बड़ा लाभ हो सकता है, जबकि कुछ को सावधान रहने की आवश्यकता है. कन्या राशि वालों तुम्हें आहार और व्यवहार पर ध्यान देना चाहिए. तुम्हारा भाग्य अंक 6 है. मंगलवार को किसी जरूरतमंद को हरा वस्त्र दान करें.

Aaj ka Rashifal 26 December 2023 : आज इन 4 राशियों का हनुमान जी करेंगे भाग्योदय और ये जातक रहें सावधान

Today Rashifal 26 December 2023 : वैदिक ज्योतिष शास्त्र के माध्यम से 12 राशियों के बारे में बताया गया है. प्रत्येक राशि का एक-एक स्वामी ग्रह होता है, और उनकी गति से हम अपना राशिफल निकालते हैं. आज मंगलवार है, जिसे हम हनुमान जी की पूजा के साथ आरंभ कर रहे हैं. हनुमान जी की कृपा से हमारा भाग्योदय होता है. आज के दिन कुछ राशियों को बड़ा लाभ हो सकता है, जबकि कुछ को सावधान रहने की आवश्यकता है.

मेष राशि
मेष राशि वालों जल्द ही तुम्हारी मेहनत से तुम्हारा सितारा चमकेगा और नए संबंध बनेंगे. तुम्हारे भाग्य अंक 2 हैं. सुबह के समय किसी जरूरतमंद को अनार का फल दान करें.

वृष राशि
वृष राशि वालों किसी नए कार्य में योजना बनाने से सफलता मिलेगी. किसी काम में मित्रों से सहायता मिलेगी, लेकिन कुछ लोग तुम्हें परेशान करने की कोशिश करेंगे. तुम्हारा भाग्य अंक 4 है और किसी को काजू दान करें.

मिथुन राशि
मिथुन राशि वालों इस समय तुम्हें कम बोलना चाहिए और विवाद से बचना चाहिए. तुम्हारी घरेलू स्थिति अच्छी रहेगी और पुराने दोस्तों से मिलने का मौका मिलेगा. तुम्हारा भाग्य अंक 5 है.

कर्क राशि

कर्क राशि वालों तुम्हें समय का सही इस्तेमाल करना चाहिए और तुम्हारा कारोबार में आश्चर्यजनक लाभ होगा. तुम्हारा भौतिक सुख बढ़ेगा और तुम्हें जरूरत के सामान की खरीदी करनी होगी. तुम्हारा भाग्य अंक 4 है.

सिंह राशि
सिंह राशि वालों तुम्हारी गृहस्थी में वृद्धि होगी और छोटी सी यात्रा भी होगी जो मनोरंजन से भरी रहेगी. तुम्हारा भाग्य अंक 7 है. 

कन्या राशि: 
कन्या राशि वालों तुम्हें आहार और व्यवहार पर ध्यान देना चाहिए. ग्रह स्थिति तुम्हारे लिए शुभ है और अचानक तुम्हें लाभ हो सकता है. तुम्हारा भाग्य अंक 6 है. मंगलवार को किसी जरूरतमंद को हरा वस्त्र दान करें.

तुला राशि: 
तुला राशि वालों तुम्हें बच्चों के साथ बाहर का खाना पसंद है. साथ ही तुम्हारा विदेश जाने का सपना पूरा होगा. तुम्हारा भाग्य अंक 2 है. रोजाना पूजा के बाद सफेद चंदन का तिलक करें.

वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि वालों तुम्हारी प्रतिष्ठा राज-समाज में बढ़ेगी, लेकिन कुछ मिथ्या विवादों से बचकर काम पूरे होंगे. तुम्हारा भाग्य अंक 9 है.

धनु राशि 
धनु राशि वालों तुम्हें समय के साथ मिलेगा और अधूरे कामों को पूरा करने में सहयोग मिलेगा. तुम्हारा भाग्य अंक 3 है किसी मंदिर में पंडित को हल्दी दान करें. 

मकर राशि
मकर राशि वालों इस समय सहयोगियों के साथ मिलकर मस्ती का मौका मिलेगा और तुम्हारी मान-प्रतिष्ठा बढ़ेगी. प्यार प्रीति का भी चक्कर चलेगा. तुम्हारा भाग्य अंक 3 है. गाय को गुड़ और दही खिलाएं.

कुंभ राशि
कुंभ राशि वालों सुबह तुम्हें शुभ समाचार मिलेगा और हनुमान जी की पूजा से तुम्हारा काम बनेगा. तुम्हें अपनी दिनचर्या बनाए रखनी चाहिए, लेकिन खर्च बढ़ सकता है. तुम्हारा भाग्य अंक 7 है.

मीन राशि
मीन राशि वालों तुम्हें कार्य क्षेत्र में पदोन्नति होगी और इससे हर्ष मिलेगा. स्वास्थ्य का ध्यान रखना चाहिए और तुम्हें घर से बाहर न जाने की सलाह दी जाती है. तुम्हारा भाग्य अंक 7 है.

ये भी पढ़िए-  Margashirsha Purnima 2023: मार्गशीर्ष पूर्णिमा से इन 4 राशियों की बदल जाएगा जीवन, मां लक्ष्मी की कृपा से शुरू होंगे अच्छे दिन

 

Trending news