Shahnawaz Pradhan Death: 'मिर्जापुर', 'रईस' और 'लगान' जैसी फिल्मों में अहम भूमिका निभाने वाले इस एक्टर का निधन, अवॉर्ड फंक्शन में आया हार्ट अटैक
Advertisement
trendingNow11576789

Shahnawaz Pradhan Death: 'मिर्जापुर', 'रईस' और 'लगान' जैसी फिल्मों में अहम भूमिका निभाने वाले इस एक्टर का निधन, अवॉर्ड फंक्शन में आया हार्ट अटैक

Mirzapur जैसे कई ओटीटी शोज, फिल्मों और टीवी सीरियल्स में काम कर चुके इस एक्टर का अचानक, हार्ट अटैक की वजह से निधन हो गया है. बता दें कि ये एक्टर एक अवॉर्ड फंक्शन अटेंड करने गए थे जहां उन्हें अवॉर्ड भी मिल रहा था. आइए जानते हैं कि ये एक्टर कौन थे और इनके साथ हुआ क्या...

Shahnawaz Pradhan Death: 'मिर्जापुर', 'रईस' और 'लगान' जैसी फिल्मों में अहम भूमिका निभाने वाले इस एक्टर का निधन, अवॉर्ड फंक्शन में आया हार्ट अटैक

Shahnawaz Pradhan Heart Attack: 'मिर्जापुर' (Mirzapur), 'लगान' (Lagaan), 'द फैमिली मैन' (The Family Man), फैंटम (Phantom) और 'रईस' (Raees) जैसी कई फिल्मों और शोज में काम कर चुके इस एक्टर का कल रात, हार्ट अटैक से निधन हो गया है. अगर आप सोच रहे हैं कि यहां किस एक्टर की बात हो रही है तो आपको बता दें कि हम शाहनवाज प्रधान (Shahnawaz Pradhan) की बात कर रहे हैं. ये बेहतरीन एक्टर सिर्फ अपना अवॉर्ड रिसीव करने एक अवॉर्ड फंक्शन में गए थे जहां उन्हें दिल का दौरा पड़ा और वो चल बसे! बता दें कि उनके देहांत के बारे में सबसे पहले एक्टर यशपाल शर्मा (Yashpal Sharma) ने बताया है. आइए जानते हैं कि शाहनवाज प्रधान के साथ आखिर क्या हुआ है...

'मिर्जापुर' फेम इस एक्टर का हुआ निधन

जैसा कि हमने आपको अभी बताया, 'मिर्जापुर में अहम भूमिका निभाने वाले एक्टर शाहनवाज प्रधान (Shahnawaz Pradhan) का निधन हो गया है. 56 साल की उम्र में इस एक्टर को हार्ट अटैक आया जिसकी वजह से उनकी जान चली गई. बता दें कि शाहनवाज प्रधान एक अवॉर्ड फंक्शन में थे जब उनके सीने में दर्द हुआ जिसके बाद वो बेहोश हो गए. 

अवॉर्ड फंक्शन में आया हार्ट अटैक

शाहनवाज प्रधान (Shahnawaz Pradhan) के अचानक देहांत पर एक्टर यशपाल शर्मा ने कहा- 'मुंबई में मैंने आज एक प्रोग्राम अटेंड किया जहां सबकुछ बहुत अच्छे से हो रहा था. कई सारे कलाकार वहां मौजूद थे लेकिन अवॉर्ड लेने के कुछ समय बाद ही हमारे प्यारे शहनवाज प्रधान को एक अटैक आया. पूरा प्रग्राम रोक दिया गया और लोगों और डॉक्टर की मदद से शाहनवाज को तुरंत कोकीलाबेन धीरुबाई अंबानी अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल तो उन्हें ले गए लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका.'
 
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे

Trending news