UPSC सिविल सेवा प्रीलिम्स परीक्षा 2023 की Answer Key जारी, डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड
Advertisement
trendingNow12243852

UPSC सिविल सेवा प्रीलिम्स परीक्षा 2023 की Answer Key जारी, डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड

UPSC CSE Prelims 2023 Answer Key: यूपीएससी की तरफ से सिविल सेवा प्रीलिम्स परीक्षा 2023 की आंसर की जारी कर दी गई है. आप जनरल स्टडीज पेपर 1 और पेपर 2 की आंसर की नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं.

UPSC सिविल सेवा प्रीलिम्स परीक्षा 2023 की Answer Key जारी, डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड

UPSC Civil Services Prelims 2023 Answer Key: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने हाल ही में 2023 में आयोजित यूपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा की आंसर की जारी की है. यूपीएससी प्रीलिम्स 2023 परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले सभी उम्मीदवार अब यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर विजिट करके सिविल सेवा प्रीलिम्स जीएस-I और जीएस-II परीक्षा 2023 की आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं.

28 मई, 2023 को आयोजित परीक्षा में जीएस 1 परीक्षा सुबह 9:30 बजे से 11:30 बजे तक हुई थी. इसके बाद सिविल सर्विसेज एप्टीट्यूड टेस्ट (CSAT) का आयोजन दोपहर 2:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक हुआ था. यूपीएससी मेंस परीक्षा सितंबर 2023 में दो शिफ्टों में आयोजित की गई थी: सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक और दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक.

वहीं, सेलेक्शन प्रोसेस का फाइनल स्टेप, पर्सनेलिटी टेस्ट के लिए इंटरव्यू जनवरी और अप्रैल 2024 के बीच हुआ था.

यूपीएससी द्वारा जारी आंसर की में, आयोग ने पेपर 1 जनरल स्टडीज 1 की हर एक सीरीज से एक प्रश्न हटा दिया है. पेपर 1 में कुल 100 प्रश्न थे, जो कुल 200 अंकों के थे. इस बीच, जनरल स्टडीज 2 के पेपर 2 में अधिकतम 200 अंकों के साथ कुल 80 प्रश्न थे. परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग लागू थी.

UPSC Civil Services Prelims 2023 Answer Key: कैसे डाउनलोड करें आंसर की?

यूपीएससी प्रीलिम्स 2023 आंसर की डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार इन आसान स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं:

स्टेप 1: यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट - upsc.gov.in पर जाएं.

चरण 2: इसके बाद होम पेज पर दिए गए , 'एग्जामिनेशन' टैब पर जाएं.

चरण 3: अब आप 'Answer Key' के ऑप्शन को चुनें. आपको यहां जीएस 1 और जीएस 2 परीक्षाओं की आंसर की दिखाने वाले एक नए पेज पर री डायरेक्ट किया जाएगा.

चरण 4: आप इस पर क्लिक करें. इससे एक पीडीएफ फाइल खुल जाएगी, जिसमें संबंधित परीक्षा की आंसर की होगी.

चरण 5: आप आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं और भविष्य के लिए उसका प्रिंट आउट ले सकते हैं.

UPSC Civil Services (Prelims) Exam 2023, General Studies - I Answer Key

UPSC Civil Services (Prelims) Exam 2023, General Studies - II Answer Key

इस साल 1016 उम्मीदवारों का हुआ सेलेक्शन
यूपीएससी ने अप्रैल में सिविल सेवा परीक्षा के फाइनल रिजल्ट जारी किए थे, जिसमें आदित्य श्रीवास्तव ने ऑल इंडिया पहली रैंक हासिल की थी. उनके बाद ऑल इंडिया दूसरी रैंक अनिमेष प्रधान ने हासिल की थी और तीसरे स्थान पर डोनुरु अनन्या रेड्डी रही हैं. आदित्य श्रीवास्तव ने लिखित परीक्षा में 899 और पर्सनेलिटी टेस्ट में 200 का उल्लेखनीय अंक प्राप्त किया, जिससे उनका कुल अंक 1099 हो गया. इस साल ऑल इंडिया रैंक 1 और 2 के बीच का अंतर 32 अंकों का है, अनिमेष प्रधान ने लिखित परीक्षा में 892 अंक हासिल किए और पर्सनेलिटी टेस्ट में 175, जिससे उनके कुल 1067 अंक बने. इस साल, 1,016 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया है.

Trending news