Friendship Marriage: आसान भाषा में समझें नया ट्रेंड 'फ्रेंडशिप मैरिज'? इन लोगों में मची है करने की होड़

फ्रेंडशिप मैरिज

जापान में नए लोगों के दरमियान "फ्रेंडशिप मैरिज" ट्रेंड में है. लोग इससे काफी प्रभावित हैं.

लोगों को भा रहा

हजारों युवा इस ट्रेंड को फॉलो कर रहे हैं. 124 मिलियन की आबादी वाले देश में 1 फीसद युवा इसे अपना रहे हैं.

शारीरिक संबंध

SCMP के मुताबिक 'फ्रेंडशिप मैरिज' में लोग बिना शारीरिक संबंध बनाए और बिना सेक्स के रहते हैं.

कृत्रिम गर्भाधान

इस शादी में पार्टनर और जीवन साथी कानूनी तौर से एक साथ रह सकते हैं. वह आपसी रजामंदी के बाद कृत्रिम गर्भाधान से बच्चे पैदा कर सकते हैं.

दूसरों के साथ रोमांस

इस रिश्ते में मियां-बीवी किसी दूसरे के साथ रोमांस करने के लिए आजाद हैं. इस बात पर पहले ही एग्रीमेंट हो जाता है.

रूम पार्टनर

इस रिश्ते में रहने वाले एक शख्स के मुताबिक 'फ्रेंडशिप मैरिज का मतलब बिल्कुल उसी तरह है कि आप अपने मन मुताबिक अपना रूम पार्टनर चाहते हैं.'

मुलाकात होती है

इस व्यवस्था में शादी करने से पहले जोड़ा एक दूसरे से मिलता है और काफी वक्त बिताता है.

बात करते हैं

इस दौरान वह हर छोटे-बड़े मुद्दे पर बात करते हैं. वह घर के खर्चे से लेकर फ्यूचर प्लान पर भी बात करते हैं.

ये लोग इंट्रेस्टेड

इस शादी में ज्यादातर वह लोग दिलचस्पी ले रहे हैं जो लोग एसेक्सुअल, होमोसेक्सुअल और हेट्रोसेक्सुअल है या फिर जिनका पारंपरिक शादी से मन उचट गया है.

VIEW ALL

Read Next Story