क्रिकेट का विवादों से काफी पुराना नाता है, यही कारण है कि कई क्रिकेटर अलग-अलग विवादों में रहकर काफी सुर्खियों में रहे हैं.

लेकिन आज हम पाक के उन खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जो सेक्स स्कैंडल में भी फंस चुके हैं.आइए जानते हैं....

शाहिद अफरीदी ( Shahid Afridi )

मशहूर ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी साल 2000 में सेक्स स्कैंडल में फंसे थे. तब उनके के साथ कई खिलाड़ी और लड़कियां हॉटल के एक कमरे में पकड़े गए थे.

अफरीदी ने दी थी ये दलील

हालांकि, बाद में शाहिद अफरीदी ने दलील दी थी कि वे लड़कियां उनका ऑटोग्रफ लेने आए थे.

बाबर आजम ( Babar Azam )

पाक टीम के मौजूदा कप्तान बाबर आजम भी सेक्स स्कैंडल में 2022 सुर्खियां बटोर चुके हैं. उनका मैसेज पर अश्लील बातें करते हुए वीडियो वायरल हुआ था.

बाबर की दलील

हालांकि, बाबर आजम ने इस खबर पर कोई दलील नहीं दी थी.

इमाम-उल-हक ( Imam Ul-Haq )

साल 2019 में ऑपनर बल्लेबाज इमाम पर भी सेक्स स्कैंडल के आरोप लगे थे. दरअसल एक महिला ने उनके अश्लील मैसेज के स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर शेयर किए थे.

वार्निंग के बाद

इस घटना के बाद इमाम ने बोर्ड से माफी मांगी थी, जिसके बाद बोर्ड ने उन्हें वार्निंग देकर छोड़ दिया था.

शाहीन अफरीदी ( Shaheen Afridi )

पाकिस्तान के बाएं हाथ स्टार पेसर पर ये आरोप लग चुके हैं. एक महिला ने उनपर आरोप लगाया था कि शाहीन वीडियो कॉल पर गंदे इशारे कर रहे थे.

गंदी हरकत

महिला ने कहा था कि वीडियो पर गंदी हरकत करता था शाहीन. हालांकि, शाहीन ने इन आरोपों को खारिज कर दिया था.

इमाद वसीम ( Imad Wasim )

टीम में वापसी कर रहे इमाद वसीम पर भी 2017 पर एक अफगानी लड़की ने आरोप लगया था कि, उनका इमाद से संबंध है और वे उससे शादी करेंगे.

इमाद की चीटिंग

महिला ने कहा कि इमाद ने उसके साथ चीटिंग किया. सोशल मीडिया पर उन्होंने इमाद के साथ कुछ तस्वीरें भी शेयर की थीं.

VIEW ALL

Read Next Story