वह मुस्लिम देश जहां बर्फ रोटी से भी महंगी है

अफ्रीकी देश माली में इन दिनों जबरदस्त गर्मी पड़ रही है. इस वजह से यहां ठंडी चीजों की कीमत बढ़ी है.

माली के कुछ बाजारों में बर्फ की कीमत रोटी और दूध से भी ज्यादा पहुंच चुकी है.

माली में बजली न होने और फ्रिज न होने की सूरत में खाना ठंडा रखने के लिए लोग बर्फ का इस्तेमाल करते हैं.

हालांकि बर्फ से खाना बचाने का तरीका भी एक हद तक ही काम करता है क्योंकि यहां तापमान बढ़ गया है.

बीबीसी ने लिखा है कि 95 फीसद मुस्लिम आबादी वाले देश में तापमान 48 डिग्री पहुंच गया है.

माली की राजधानी बामाकू में एक छोटे लिफाफे में बर्फ 100 फ्रांक (13.64 रुपये) या 300 से 500 फ्रांक की मिल रही है.

इस तरह यहां बर्फ की कीमत रोटी से ज्यादा हो गई है. यहां अच्छी रोटी की कीमत 250 फ्रांक (34 रुपये) की है.

एक मकामी के हवाले से रिपोर्ट में लिखा है कि उसे पूरा दिन बिना बिजली के गुजारना पड़ता है और खाना खराब होने पर फेंकना पड़ता है.

एक साल पहले यहां की सरकारी पावर कंपनी करोड़ों डॉलर के कर्ज के बाद बढ़ती हुई मांग को पूरा नहीं कर सकी.

बिजली न होने की वजह से यहां ज्यादातर लोग घरों से बाहर सोते हैं, जिससे उनकी सेहत खराब हो रही है.

मार्च के बाद से माली के कई हिस्सों में तापमान 48 डिग्री से पार कर गया, इसलिए यहां 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.

VIEW ALL

Read Next Story