Advertisement
trendingPhotos,recommendedPhotos/zeesalaam/zeesalaam2224217
photoDetails0hindi

शादी में लगाएं अरबी डिजाइन की मेहंदी; सबसे अलग दिखेगा आपका हाथ

Arabic Mehndi Design: कोई भी खुशी का मौका हो, उसमें औरतें मेहंदी जरूर लगाती हैं. मेहंदी की कई डिजाइन होती है. इलाके के हिसाब से मेहंदी के डिजाइन अलग-अलग होते हैं. आज हम आपके सामने पेश कर रहे हैं अरबी मेहंदी के डिजाइन.

मुस्लिम मेहंदी

1/8
मुस्लिम मेहंदी

पूरी दुनिया में इस्लामिक त्योहार से पहले औरतें मेहंदी लगाती हैं. मुस्लिमों में अरबी मेहंदी डिजाइन काफी मशहूर है.

ज्योमेट्री शेप

2/8
ज्योमेट्री शेप

अरबी मेहंदी की डिजाइन अलग लुक देती है. अरबी मेहंदी डिजाइन की खास बात है कि इसमें फूल के साथ ज्योमेट्रिक शेप होता है. 

अरबी डिजाइन

3/8
अरबी डिजाइन

अरबी मेहंदी डिजाइन बेहतरीन होते हैं. अगर आपकी शादी हुई है या फिर आप फिर कोई खुशी का मौका है तो ये डिजाइन आपके लिए सबसे अच्छी है.

मध्य पूर्व

4/8
मध्य पूर्व

मध्य पूर्व के देशों में अरबी मेहंदी डिजाइन काफी मशहूर हैं. ये देखने में बहुत कठिन लगती है, लेकिन लगाने में बेहद आसान हैं.

आसान डिजाइन

5/8
आसान डिजाइन

यह कठिन मेहंदी डिजाइन उन लोगों के लिए है जो बहुत लंबी डिज़ाइन नहीं चाहती हैं फिर भी कुछ अनोखा चाहती हैं!

हाथ फूल

6/8
हाथ फूल

अगर आप मॉडर्न लुक वाले मेहंदी डिजाइन को हाथों पर बनाना चाहती हैं, तो इस तरह का हाथ फूल मेहंदी डिजाइन आपके लिए बेस्ट रहेगा.

 

फूल पत्ती

7/8
फूल पत्ती

अरबी मेहंदी डिजाइन को पसंद करने वालों के लिए यह फूल पत्ती वाली मेहंदी सबसे अच्छी डिजाइन हो सकती है. यह डिज़ाइन बहुत प्यारी है.

भरे हाथ

8/8
भरे हाथ

भरे हाथों वाली मेहंदी हर तरह के फंक्शन पर लगाई जा सकती है. इस तरह की मेहंदी लगाने के लिए आप आम कोन का इस्तेमाल करें.