दिल्ली के तमाम वोटर्स के लिए खुशखबरी, ये कैब सर्विस 25 मई को आधी कीमत में पहुंचाएगी मतदान केंद्र!
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2253218

दिल्ली के तमाम वोटर्स के लिए खुशखबरी, ये कैब सर्विस 25 मई को आधी कीमत में पहुंचाएगी मतदान केंद्र!

Blusmart Electric Offer: दिल्ली में होने वाले लोकसभा चुनाव को देखते हुए Blusmart इलेक्ट्रिक कैब सर्विस प्रोवइडर ने दिल्ली की जनता को एक सौगात दिया है. कंपनी ने सभी वोटर्स को 25 मई के लिए अपनी कैब सर्विस में 50 फीसद की छूट देने का ऐलान किया है.  

दिल्ली के तमाम वोटर्स के लिए खुशखबरी, ये कैब सर्विस 25 मई को आधी कीमत में पहुंचाएगी मतदान केंद्र!

Blusmart Electric Offer For Delhi People: लोकसभा चुनाव के पाँचवें चरण में दिल्ली की सात लोकसभा सीटों पर वोटिंग होना है. इसको देखते हुए कई कैब कंपनियों लोगों को मतदान केंद्र तक ले जाने के लिए अलग-अलग ऑफर दे रही है. इस लिस्ट में Blusmart इलेक्ट्रिक कैब सर्विस प्रोवइडर का भी नाम शामिल है, जिसने दिल्ली की जनता को 25 मई के लिए अपने कैब सर्विस में 50 फीसद तक की छूट देने का ऐलान किया है. ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग वोट देने मतदान केंद्र पहुंचे. 

कंपनी ने इस ऑफर में बताया है कि उन सभी मतदातों को जो वोट डालने के लिए 30 किमी तक का सफर तय करते हैं. उन्हें कैब चार्ज में 50 फीसद की छूट दी जाएगी. ये ऑफर 25 मई की सुबह 6 बजे से शाम 7 बजे तक के लिए लागू है. 

Blusmart भारत में तेजी से बढ़ती इलेक्ट्रिक कैब सर्विस प्रोवइडर है. इसके साथ-साथ ये ईवी चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर नेटवर्क में भी तेजी से अपने पैर पसार रही है. Blusmart ने लोकसभा चुनाव में लोगों को वोट डालने के लिए प्रेरित कर रही है, और ज्यादा से ज्यादा लोगों को मतदान केंद्र पहुंचने के लिए अपने कैब चार्ज में छूट भी दे रही है. 

 

Trending news