नागिन फेम एक्ट्रेस पर टूटा दुखों का पहाड़; इस्राइल-हमास युद्ध में गई परिवार के अहम लोगों की जान
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1910627

नागिन फेम एक्ट्रेस पर टूटा दुखों का पहाड़; इस्राइल-हमास युद्ध में गई परिवार के अहम लोगों की जान

Madhura Naik: 'नागिन' से मशहूर हुईं एक्ट्रेस मधुरा नाइक के रिश्तेदार इजरायल-हमास युद्ध में कत्ल कर दिए गए. इस बारे में एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर वीडियो के जरिए बताया है.

नागिन फेम एक्ट्रेस पर टूटा दुखों का पहाड़; इस्राइल-हमास युद्ध में गई परिवार के अहम लोगों की जान

Madhura Naik: ‘प्यार की ये एक कहानी’ और ‘नागिन’ समेत अन्य टीवी सीरियल की मशहूर अदाकारा मधुरा नाइक ने कहा है कि उनकी चचेरी बहन और जीजा की चार दिन पहले इजराइल-हमास संघर्ष के दौरान ‘बेरहमी से कल्त’ कर दिया गया. इंस्टाग्राम पर मंगलवार को साझा किए गए एक वीडियो में खुद को भारतीय मूल की यहूदी बताने वाली नाइक ने दावा किया कि उनके रिश्तेदारों का सात अक्टूबर को कत्ल कर दिया गया.

 

औरतों-बच्चों को बनाया जा रहा निशाना

नाइक के मुताबिक‘‘मेरी चचेरी बहन ओडाया की उनके पति के साथ उनके दो बच्चों के सामने ही बेरहमी से हत्या कर दी गई. आज मुझे और मेरे परिवार को जिस दुख और सदमे का सामना करना पड़ रहा है, उसे लफ्जों में बयान नहीं किया जा सकता है. आज पूरा इजराइल दर्द में है.’’ अदाकारा ने कहा, ‘‘इजराइल के बच्चे, वहां की महिलाएं और वहां की सड़कें हमास के गुस्से की आग में जल रही हैं. औरतों, बच्चों, बूढ़ों और कमजोरों को निशाना बनाया जा रहा है.’’ 

एक्ट्रेस ने बयान किया दर्द

सोशल मीडिया पर अपनी बहन और परिवार की एक तस्वीर साझा करने के बाद नाइक ने कहा कि वह ‘‘यह देखकर हैरान हैं कि फलस्तीन समर्थक अरब द्रुष्प्रचार कितना गहरा है.’’ उन्होंने वीडियो में कहा, ‘‘यहूदी होने की वजह से मुझे शर्मिंदा किया गया, बेइज्जत किया गया और निशाना बनाया गया. आज मैं अपने जज्बात को जाहिर करना चाहती हूं और अपने फैंस, दोस्तों, उन लोगों को बताना चाहती हूं जिन्हें मैं प्यार करती हूं और उन लोगों को भी बताना चाहती हूं जिन्होंने इतने सालों तक मेरे सभी कामों के लिए मेरा सपोर्ट किया है.’’

हिंसा का नहीं करती सपोर्ट

नाइक ने यह भी कहा कि वह ‘‘किसी भी तरफ से हिंसा या दमन का सपोर्ट नहीं करतीं.’’ नाइक ने रवींद्रनाथ टैगोर की कविता ‘जहां मन भय रहित हो’ को पढ़ते हुए वीडियो के आखिर में कहा, ‘‘यहूदी होने के नाते हमें भी उनके (फलस्तीनियों) जितना ही शांति और सद्भाव का हक है. मेरा दिल उन सभी के लिए रो रहा है, जिन्होंने अपनी जान गंवाई, जो लापता हैं, जिन्हें बंधक बना लिया गया है, मासूम बच्चों और उन सभी के लिए जो इसका सामना कर रहे हैं.’’

Trending news