PES vs KAR Live Streaming: भारत में कहां कैसे और कब देखें पीएसल लाइव मैच? जानें
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1591863

PES vs KAR Live Streaming: भारत में कहां कैसे और कब देखें पीएसल लाइव मैच? जानें

PES vs KAR Live Streaming: पाकिस्तान सुपर लीग जारी है. कराची किंग्स और पेशावर जलमी के बीच मुकाबला होने जा रहा है. ऐसे में हम आपको जानकारी देने वाले हैं कि आप भारत में कैस, कब और कहां इस मैच तो देख सकते हैं.

PES vs KAR Live Streaming: भारत में कहां कैसे और कब देखें पीएसल लाइव मैच? जानें

PES vs KAR Live Streaming: पाकिस्तान सुपर लीग जोरो शोरो से चल रहा है. पेशावर जलमी और कराची किंग्स आज भिड़ने वाली हैं. आपको जानकारी के लिए बता दें कराची किंग्स अभी तक कोई मैच नहीं हारे हैं वहीं पेशावर जलमी दो मैच हार चुके हैं. दोनों टीमों के पास चार प्लाइंट्स है. आकंड़ों की माने तो कराची किंग्स का पलड़ा भारी पड़ रहा है. आज हम आपको पेशावर ज़लमी बनाम कराची किंग्स से जुड़ी पूरी डिटेल देने वाले हैं. तो चलिए जानते हैं.

पेशावर जलमी बनाम कराची किंग्स लाइव मैच कहां देखें (PES vs KAR Live Streaming)

अगर आप पीएसएल लाइव (PSL 2023 Live) देखना चाहते हैं और पेशावर जलमी बनाम कराची किंग्स के मैच को देखने के लिए उत्सुक हैं तो आपको सोनी लिव एप डाउनलोड करनी होगी. जहां आप इस मैच को लाइव  (PES vs KAR Live) देख सकेंगे.

किस टाइम देखें पेशावर जलमी और कराची किंग्स के बीच मुकाबला? (PES vs KAR Match time)

कराची और पेशावर का पीएसएल मैच आप 7:30 बजे देख सकते हैं. इससे पहले सात बजे टॉस कराया जाएगा.

पेशावर जलमी और कराची किंग्स का मैच कहां हो रहा है? (PES vs KAR Match venue)

आपको जानकारी के लिए बता दें पेशावर जलमी और कराची किंग्स (PES vs KAR Match location) के बीच मैच रावलपिंडी स्टेडियम में हो रहा है.

पेशावर जलमी और कराची किंग्स मैच किस दिन खेला जाएगा (PES vs KAR Match Date)

पेशावर जलमी और कराची किंग्स के बीच मैच मार्च महीने के पहले दिन यानी 1 मार्च को खेला जाएगा. मैच के लिए दोनों टीमें ने कम र कस ली है.

Karachi Kings Playing 11: कराची संभावित प्लेइंग 11

मैथ्यू वेड (wk), शारजील खान/एडम रॉसिंगटन, तैय्यब ताहिर, आकिफ जावेद, तबरेज शम्सी और मुहम्मद मूसा/एंड्रयू टाई, , शोएब मलिक, इमाद वसीम (c), बेन कटिंग, इरफान खान, आमेर यामीन/मोहम्मद आमिर.

पेशावर जलमी प्लेइंग 11- Peshawar Zalmi Playing 11

बाबर आज़म (c), मोहम्मद हारिस (wk), सईम अयूब, वहाब रियाज़, साद मसूद, सलमान इरशाद, अरशद इकबाल, और भानुका राजपक्षे / दानिश अज़ीज़,  टॉम कोहलर-कैडमोर, रोवमैन पॉवेल, जेम्स नीशम.

Trending news