Asian Games 2023 IND vs BAN: भारत ने बांग्लादेश को दी करारी शिकस्त, फाइनल में इस टीम से होगी भिड़ंत
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1902564

Asian Games 2023 IND vs BAN: भारत ने बांग्लादेश को दी करारी शिकस्त, फाइनल में इस टीम से होगी भिड़ंत

India vs Bangladesh Asian Games 2023: भारत ने सेमीफाइनल में बांग्लादेश को 9 विकेट से हराकर फाइनल में जगह पक्की कर ली है. साईं किशोर ने जबदस्त बॉलिंग की. उन्होंने तीन अहम विकेट लिए.  

 

 

Asian Games 2023 IND vs BAN: भारत ने बांग्लादेश को दी करारी शिकस्त, फाइनल में इस टीम से होगी भिड़ंत

India vs Bangladesh Asian Games 2023: भारतीय मेंस क्रिकेट टीम ने एशियन गेम्स के सेमीफाइनल में बांग्लादेश (IND vs BAN) को हराकर फाइनल में जगह पक्की कर ली है. इसी के साथ भारत ने एक और पदक पक्का कर लिया है. मेन इन ब्लू अब गोल्ड मेडल के लिए तैयारी करेंगे. हालांकि, फाइनल में भारत का प्रतिद्वंद्वी कौन होगा, पाकिस्तान या अफगानिस्तान ये कुछ ही घंटों में पता चल जाएगा. 

बांग्लादेश की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए  20 ओवर 9 विकेट खोकर सिर्फ 96 रन ही बना पाए. बांग्लादेश टीम की शुरुआत काफी खराब रही, उन्होंने सिर्फ 21 रन तीन अहम विकेट खो दिए. भारतीय बॉलर के आगे बांग्लादेशी बल्लेबाज बेबस दिख रहे थे. टीम की तरफ से विकेट कीपर जाकेर अली ने काफी संघर्ष किया लेकिन दूसरी तरफ से लगातार विकेट गिर रहा था. भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया. स्पिनर आर साईं किशोर ने सिर्फ 12 रन देकर 3 विकेट और वाशिंगटन सुंदर ने 15 रन देकर 2 अहम विकेट लिए.जबकि ओवैश खान की जगह टीम में शामिल किए गए शहबाज अहमद और अर्शदीप सिंह ने 1-1 विकेट झटके. 

9.2 ओवर में लक्ष्य का किया पीछा

लक्ष्य का पीछ करने उतरी भारतीय टीम की भी शुरुआत खराब रही, ऑपनर यशस्वी जयसवाल शून्य पर आउट हो गए. हालांकि, कप्तान ऋतुराज गायकवाड और तिलक वर्मा ने छक्कों की झड़ी लगा दी. दोनों ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए महज 4 ओवर में बोर्ड पर 50 रन लगा दिए थे. वर्मा ने अर्धशतकीय पारी खेली तो वहीं गायकवाड ने  40 रनों की बेहतरीन पारी खेलकर सिर्फ 9.2 ओवर में दिए गए लक्ष्य को हासिल कर लिया. 

भारतीय प्लेइंग 11 
ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, रवि श्रीनिवासन साईं किशोर, अर्शदीप सिंह.

 

Trending news