Advertisement
Photo Details/zeephh/zeephh2100534
photoDetails0hindi

Propose Day Wishes: अपने पार्टनर को इन शायरी को भेजकर करें प्रपोज, दिल जीत लेंगे ये मैसेज

Propose Day Quotes: फरवरी के महीने में 7 से 14 फरवरी तक प्यार के इजहार का खास दिन होता है. ऐसे में आज इसका दूसरा दिन है. आज प्रपोज डे मनाया जाता है. ऐसे में आप भी प्यार का इजहार इस शायरी और मैसेज से कर सकते हैं. 

1/6

तुमसे मिलने को दिल करता है. कुछ कहने का दिल करता है. प्रपोज डे पर कह डालते हैं दिल की बात. हर पल तेरे संग बिताने को दिल करता है. 

2/6

फिजा में महकती शाम हो तुम, प्यार में झलकता जाम हो तुम, सीने में छुपाए फिरते हैं हम यादें तुम्हारी, इसलिए मेरी जिंदगी का दूसरा नाम हो तुम. Happy Propose Day 2024

 

3/6

तुझ से किस तरह मैं इज़हार-ए-तमन्ना करता, लफ़्ज़ सूझा तो मआ'नी ने बग़ावत कर दी- अहमद नदीम क़ासमी

 

4/6

सब कुछ हम उन से कह गए लेकिन ये इत्तिफ़ाक़, कहने की थी जो बात वही दिल में रह गई- जलील मानिकपूरी

5/6

दबी हुई मोहब्बत का इजहार करना चाहता है. जब से देखा है मैंने तुझे ओ सनम, ये दिल सिर्फ तुम्हारा दीदार करना चाहता है. Happy Propose Day 2024

6/6

आसमां में जिस तरह से सितारे चमकते हैं. उस तरह से तुम मेरी जिंदगी की चमक हो.तुम मेरी जिंदगी की नई शुरुआत हो.प्रपोज डे की शुभकामनाएं