Rajinder Rana Interview: हिमाचल में विधायकों के साथ हुआ दुर्व्यवहार, CM सुक्खू की सरकार साबित हुई फेल: BJP प्रत्याशी राजेंद्र राणा
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2250779

Rajinder Rana Interview: हिमाचल में विधायकों के साथ हुआ दुर्व्यवहार, CM सुक्खू की सरकार साबित हुई फेल: BJP प्रत्याशी राजेंद्र राणा

Rajinder Rana Exclusive Interview: सुजानपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र राणा के साथ ज़ी मीडिया की टीम ने चुनाव को लेकर की चर्चा....पढ़ें
 

Rajinder Rana Interview: हिमाचल में विधायकों के साथ हुआ दुर्व्यवहार, CM सुक्खू की सरकार साबित हुई फेल: BJP प्रत्याशी राजेंद्र राणा

Sujanpur Assembly Constituency Election: 1 जून को हिमाचल प्रदेश में लोकसभा चुनाव के साथ-साथ राज्य में विधानसभा की 6 सीटों पर उपचुनाव होने हैं. ऐसे में हमीरपुर के सुजानपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र राणा से ज़ी मीडिया की टीम ने चुनाव को लेकर उनके खास बातचीत की...

16 महीने के बाद हिमाचल की जनता एक बार फिर से अपना विधायक चुनने जा रही है. बता दें, छः सीटों पर विधानसभा उपचुनाव में सुजानपुर सीट सबसे हॉट सीट है. इस सीट पर दो राणा के बीच चुनावी जंग होगी. वहीं, पिछले चुनाव की तरह इस सीट पर प्रत्याशी तो वही है, लेकिन अब पार्टी बदल चुकी है. 

सवाल- किन मुद्दो के साथ राजेंद्र राणा इस चुनाव में जनता के बीच जा रहे हैं?

जवाब- 16 महीने फिर से राज्य में चुनाव हो रहा है. इस चुनाव के पीछे की सबसे बड़ी वजह राज्य के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि लगातार पिछले 1.5 साल से सीएम विधायकों को नजरअंदाज कर रहे थे. विधायकों के साथ अनदेखी कर रहे थे. इस प्रत्याशी जब विधायक बनता है तो उसके लिए सबसे बड़ी चीज होती है कि वो अपने क्षेत्र में काम करें, लेकिन जब विकास के काम हो ही नहीं रहे, तो विधायक क्या करेगा. सीएम ने ऐसा सुलूक किया, जैसे विधायकों ने कोई क्राइम किया हो. वहीं सीएम से मिलने के लिए 3-4 दिन तक हर रोज सिर्फ इंतजार करना पड़ता था.  

सवाल- सीएम सुक्खू और राजेंद्र राणा के बीच दूरियां होना राजनैतिक है या फिर पर्सनल है?

जवाब- सीएम सुक्खू से दूरियां राजनीतिक वजहों से है क्योंकि कोई पर्सनली दुश्मनी नहीं है. सीएम से बातचीत में ये कहा कि आप किसी बाहर के शख्स की जगह अपने किसी मंत्री को राज्यसभा में उतारे, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया. ये हिमाचल के साथ अन्याय है. ऐसे में हम लोगों ने सोचा कि प्रदेश के स्वाभिमाव को झुकने नहीं देंगे. वहीं, 15 विधायक भारतीय जनता पार्टी के सस्पेंड कर दिए गए ताकि साजिश के तहत बजट पास हो सके. वहीं, जब हम लोग 1.30 बजे के पास भोजन करने गए तो इन्होंने अपने विधायक बुलाकर बजट पास कर दिया. साथ ही हम लोगों को विधानसभा से निष्काशित कर दिया गया और आरोप लगाया कि जब बजट पास किया जा रहा था, तो ये 6 विधायक नहीं थे. हमने कांग्रेस पार्टी नहीं छोड़ी बल्कि सीएम सुक्खू के कहने पर विधानसभा के अध्यक्ष ने 6 लोगों को निष्कासित कर दिया. 

सवाल- हिमाचल में हुए राज्यसभा के चुनाव ने पूरे देश का ध्यान खींच लिया. पहली बार राज्य की राजनीति को पूरे देश ने देखना पसंद किया. ऐसे में इतने बदलाव के बीच क्या ये चुनाव राजेंद्र राणा के लिए चुनौतिपूर्ण होगा?

जवाब- सुजानपुर की जनता का विश्वास मेरे ऊपर है. इस क्षेत्र की जनता हमेशा से मेरे साथ खड़ी है. आज तक कभी भी किसी ने पूछा आप किस पार्टी से, किस जाति के हैं, हर किसी सिर्फ मुझे पर भरोसा जाता है. मैंने निस्वार्थ भाव से लोगों की सेवा की है. मैं हर किसी के सुख-दुख पहुंचा. कभी मैंने पार्टी देखकर लोगों की सेवा नहीं की. उम्मीद है इस उपचुनाव में भी जनता का पूरा प्यार मुझे मिलेगा. 

सवाल- जैसा सीएम सुक्खू आरोप लगाते हैं, क्या राजेंद्र राणा बिके हुए नेता हैं? 

जवाब- राजेंद्र राणा को खरीदने वाला अभी पैदा नहीं हुआ है. जिस राजेंद्र राणा ने 10 हजार से अधिक लोगों की मदद की हो. कई हजारों लड़कियों की शादी में खड़ा हुआ हो. तमाम बच्चों की पढ़ाई में मदद की हो. वहीं, न जानें कितने लोगों की बिमारी में मदद की हो. ऐसे में लोग चाहते हैं कि प्रदेश में डबल इंजन की सरकार बने. वहीं, अगर कांग्रेस की सरकार रहे गई तो प्रदेश पर करोड़ों  का कर्ज आ जाएगा. ऐसे में देश के साथ-साथ प्रदेश के लोग भी चाहते है कि भाजपा की सरकार बने. ताकि देश के साथ प्रदेश का भी विकास हो. 

Trending news