Pen Down Strike: अपनी मांगों को लेकर कल बिलासपुर के डॉक्टर्स लेंगे सामूहिक अवकाश, सिर्फ इमरजेंसी सेवाएं रहेगी जारी
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2143962

Pen Down Strike: अपनी मांगों को लेकर कल बिलासपुर के डॉक्टर्स लेंगे सामूहिक अवकाश, सिर्फ इमरजेंसी सेवाएं रहेगी जारी

Bilaspur News in Hindi: 5 सूत्रीय मांगों को लेकर कल यानी 7 मार्च को बिलासपुर जिला के तमाम डॉक्टर्स सामूहिक अवकाश करेंगे. हालांकि, इमरजेंसी सेवाओं के अलावा ओपीडी व अन्य सुविधाएं बंद रहेंगी. 

Pen Down Strike: अपनी मांगों को लेकर कल बिलासपुर के डॉक्टर्स लेंगे सामूहिक अवकाश, सिर्फ इमरजेंसी सेवाएं रहेगी जारी

Bilaspur News: अपनी 5 सूत्रीय मांगों को लेकर जहां हिमाचल प्रदेश के चिकित्सक 18 जनवरी से काले रिबन लगाकर ड्यूटी दे रहे थे, तो वहीं प्रदेश सरकार द्वारा उनकी मांगों को नजरअंदाज किए जाने से खफा चिकित्सकों द्वारा 20 फरवरी से सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12 बजे तक ढाई घंटे का पेन डाउन स्ट्राइक किया जा रहा. 

वहीं चिकित्सकों द्वारा शांतिपूर्ण तरीके से किए जा रहे विरोध प्रदर्शन को 49 दिन पूरे हो चुके हैं, लेकिन सरकार द्वारा उनकी मांगों को पूरा ना करने के मद्देनजर अब प्रदेश के चिकित्सकों ने 7 मार्च को सामूहिक अवकाश पर जाने का निर्णय लिया है. वहीं हिमाचल चिकित्सा अधिकारी संघ की प्रदेश इकाई के आदेशानुसार बिलासपुर के चिकित्सक भी कल सामूहिक अवकाश पर रहेंगे. वहीं इस दौरान इमरजेंसी सेवाएं पहले की तरह ही जारी रहेगी, जबकि ओपीडी सेवाएं बंद रहेंगी. 

Himachal News: हिमाचल कांग्रेस पार्टी के उपाध्यक्ष सतपाल रायजादा ने BJP पर कसा तंज, खुद की पार्टी पर दें ध्यान!

वहीं 7 मार्च को चिकित्सकों के सामूहिक अवकाश के दिन अस्पताल बिलासपुर में रक्तदान शिविर के आयोजन के साथ ही हिमाचल चिकित्सा अधिकारी संघ बिलासपुर के पदाधिकारियों व सदस्यों की बैठक का आयोजन भी किया जाएगा. 

इस बात की जानकारी देते हुए हिमाचल चिकित्सा अधिकारी संघ बिलासपुर के महासचिव डॉक्टर प्रदीप ने कहा कि अपनी पांच सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदेश व जिला के चिकित्सक लगातार शांतिपूर्ण तरीके से अपना विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन अभी तक सरकार ने उनकी मांगों को पूरा नहीं किया है, जिसके विरोध में चिकित्सक 7 मार्च को सामूहिक अवकाश पर रहेंगे और अस्पताल में बैठक कर आगामी रणनीति बनाई जाएगी.

रिपोर्ट- विजय भारद्वाज, बिलासपुर

Trending news