Shimla: हिमाचल में अब तक 70,343 शस्त्र धारकों ने जमा करवाए हथियार, निर्वाचन विभाग के प्रवक्ता ने दी जानकारी
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2218082

Shimla: हिमाचल में अब तक 70,343 शस्त्र धारकों ने जमा करवाए हथियार, निर्वाचन विभाग के प्रवक्ता ने दी जानकारी

देश में लोकसभा के चुनाव हैं. ऐसे में हर प्रदेश में सुरक्षा को लेकर तमाम सारी चीजें की जा रही हैं. वहीं, शस्त्र धारकों यानी की गन, पिस्तौल को जमा करवाने का काम भी किया जा रहा है. ताकि शांतिपूर्वक चुनाव हो सके.

Shimla: हिमाचल में अब तक 70,343 शस्त्र धारकों ने जमा करवाए हथियार,  निर्वाचन विभाग के प्रवक्ता ने दी जानकारी

Lok Sabha Election 2024: देश में लोकसभा के चुनाव हैं. ऐसे में हर प्रदेश में सुरक्षा को लेकर तमाम सारी चीजें की जा रही हैं. वहीं, शस्त्र धारकों यानी की गन, पिस्तौल को जमा करवाने का काम भी किया जा रहा है. ताकि शांतिपूर्वक चुनाव हो सके. इस बीच हिमाचल प्रदेश में भी जिनके पास गन, पिस्तौल आदि हैं उन्हें पास के पुलिस थानों में जमा करने की बात कही गई है. 

Himachal News: क्या है ठिरशू मेला, जानें क्यों लोग देवी देवताओं को खुश करने के लिए करते हैं ये काम!

ऐसे में प्रदेश में 70,343 शस्त्र धारकों ने अब तक शस्त्र जमा करवाए हैं. निर्वाचन विभाग के प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि निर्वाचन विभाग द्वारा प्रदेश में चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्वक सम्पन्न करवाने के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी सभी दिशा-निर्देशों की शत-प्रतिशत अनुपालना सुनिश्चित की जा रही है. 

उन्होंने कहा कि प्रदेश में अभी तक कुल 1,00,403 लाइसेंसधारी शस्त्रधारकों में से अब तक 70,343 शस्त्र जमा करवाए जा चुके हैं. उन्होंने यह भी बताया कि अब तक 3,278 हथियारों को रद्द अथवा जब्त किया गया. उन्होंने आगे बताया कि बद्दी में 1,350, बिलासपुर 4,913, चंबा में 5,603, हमीरपुर में 3,898, कांगड़ा में 12,468, किन्नौर 1,406, कुल्लू 4,653, लाहौल-स्पीति 222, मंडी 7,281, नूरपुर 3,954, शिमला 12,111, सिरमौर 5,791, सोलन में 3,877 और ऊना जिला में 2,816 शस्त्र जमा करवाएं जा चुके हैं. 

Himachal Congress: कोरोना समय में कंगना ने नहीं की हिमाचल की मदद, अब केवल कर रही दिखावा- CM सुक्खू 

निर्वाचन विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि आदर्श आचार संहिता के दृष्टिगत सी-विजिल के माध्यम से अब तक हिमाचल प्रदेश के विभिन्न जिलों से 73 शिकायतें प्राप्त हुई हैं. आचार संहिता के प्रभावी होने से 23 अप्रैल, 2024 तक प्राप्त कुल शिकायतों में से 36 का निपटारा सुनिश्चित किया गया, जबकि 37 शिकायतें सही न पाए जाने के कारण खारिज कर दी गई.

रिपोर्ट- संदीप सिंह, शिमला

Trending news