Eye Flu: अगस्त में हिमाचल में 38 हजार से अधिक कंजंक्टिवाइटिस के मामले आए सामने
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh1848117

Eye Flu: अगस्त में हिमाचल में 38 हजार से अधिक कंजंक्टिवाइटिस के मामले आए सामने

Eye Flu News in Hindi: हिमाचल प्रदेश में अगस्त के महीने में 38,000 से अधिक कंजंक्टिवाइटिस यानी की आई फ्लू के मामले सामने आए.

Eye Flu: अगस्त में हिमाचल में 38 हजार से अधिक कंजंक्टिवाइटिस के मामले आए सामने

Eye Flu News: देश के कई राज्यों में जुलाई और अगस्त के महीने में आई फ्लू (Eye Flu News in Hindi) के केस काफी ज्यादा संख्या में सामने आए थे. वहीं, इस महीने में हिमाचल प्रदेश (Himachal Eye Flu Case) में 38,000 से अधिक कंजंक्टिवाइटिस के मामले सामने आए. जिसमें अकेले 28 अगस्त को 1,701 संक्रमण के केस दर्ज किए गए. 

Aditya L1: चंद्रयान-3 की सफल लॉन्चिंग के बाद सूर्य मिशन के लिए तैयार ISRO, देखें Photo

जानकारी के अनुसार, राज्य के स्वास्थ्य विभाग के पास उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, मंडी जिले में सबसे अधिक 6,084 मामले सामने आए. इसके बाद कांगड़ा में 5,840, हमीरपुर में 5,797, सोलन में 4,033 और चंबा में 3,944 मामले सामने आए. इसके साथ ही सिरमौर जिले में 3,855, ऊना में 3,471, शिमला में 2,200, बिलासपुर में 1,839, कुल्लू में 1,442 और किन्नौर में 16 कंजंक्टिवाइटिस के मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं, लाहौल और स्पीति जिला अब तक इस बीमारी से मुक्त है. 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार,  राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के मिशन निदेशक सुदेश कुमार मोक्टा ने बताया कि हिमाचल प्रदेश में 1 से 28 अगस्त के बीच आई फ्लू के 38,521 मामले सामने आए हैं. वहीं, राज्य स्वास्थ्य सेवाओं के निदेशक डॉ. गोपाल बेरी ने कहा कि राज्य में कई हिस्सों से आई फ्लू के मामले सामने आ रहे हैं, जिनमें कुछ मामलों में आंखों में लालिमा, चिपचिपाहट, जलन और सूजन जैसे लक्षण शामिल हैं. उन्होंने बताया कि यह एक सामान्य संक्रमण हैं, जो तीन से पांच दिन में ठीक हो जाता है.

वहीं, डॉक्टरों ने कंजंक्टिवाइटिस से पीड़ित मरीजों को सलाह दी है कि वे भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें.  अपना रूमाल, तौलिए, तकिए, चादरें और कपड़े अलग रखें. साथ ही आंखों को बार-बार नहीं छूए. 

Nikki Tamboli: बिना कपड़ों के निक्की तंबोली ने कराई फोटोशूट, सिर्फ जैकेट से खुद को किया कवर 

Trending news