Bigg Boss 16: टीना दत्ता पर बुरी तरह भड़के सलमान खान, शालीन भनोट ने कहा, "उस पर कठोर मत बनो"
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh1516755

Bigg Boss 16: टीना दत्ता पर बुरी तरह भड़के सलमान खान, शालीन भनोट ने कहा, "उस पर कठोर मत बनो"

बिग बॉस 16 के कंटेस्टेंट्स और शो देख रहे प्रशंसकों को लगता है कि टीना दत्ता और शालीन भनोट का रिश्ता महिज़ कैमरे के लिए है।  

Bigg Boss 16: टीना दत्ता पर बुरी तरह भड़के सलमान खान, शालीन भनोट ने कहा, "उस पर कठोर मत बनो"

Bigg Boss 16 Update: बिग बॉस 16 में टीना दत्ता और शालीन भनोट के बीच दोस्ती है या सचमुच का लव एंगल, यह जवाब हर कोई जानना चाहता है। इस दौरान आने वाले वीकेंड का वार के एपिसोड में बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) Tina Datta और Shalin Bhanot के relationship को लेकर दोनों की क्लास लगाने वाले हैं।  

चैनल की तरफ से जारी किये गए प्रोमो में देखा जा सकता है की सलमान खान टीना दत्ता से पूछते हैं कि "यह आप कोनसा गेम खेल रही हो और किसके साथ?" इसका जवाब देते हुए टीना ने कहा, "मैं ढोंग नहीं करती हूं। हम प्यार में नहीं पड़ सकते।" इसके बाद सलमान खान ने कहा की "झगड़ा हो गया, म्यूज़िक बजा, और ये चल रहा है। बाकी सब कोई नहीं थे यहां पर डांस करने के लायक या चिपकने के लायक?" 

इस दौरान शालीन भनोट ने सलमान खान को कहा कि, "उस पर कठोर मत बनो।" बता दें की यहां पर शालीन टीना की बात कर रहे थे।  

Tina Datta and Shalin Bhanot relationship: क्या टीना दत्ता और शालीन भनोट सिर्फ दोस्त हैं? 

 

बिग बॉस 16 को अब जा कर कई महीने हो गए हैं पर अब तक लोगों को यह नहीं पता लग पाया है की टीना दत्ता और शालीन भनोट के बीच सिर्फ दोस्ती है या वह प्यार में हैं।  

बता दें की हाल ही में टीना दत्ता जब घर से बेघर हुई थी और थोड़े दिनों बाद घर में वापिस आई थी तब उन्होंने ऐसा दिखाया था की वह अब शालीन से कभी बात नहीं करेंगी। हालांकि कुछ दिनों बाद ही शालीन और टीना के बीच एक बार फिर दोस्ती हो गई। हाल ही में MC Stan के concert से कुछ देर पहले टीना और शालीन आपस में झगड़ रहे थे और आपस में बात तक नहीं कर रहे थे, लेकिन जैसे ही वह concert के लिए बाहर आए तो वह एक दूजे के साथ चिपके हुए दिखाई दिए।  

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

 

यह भी पढ़ें: Photo: निक्की तंबोली के डिजाइनर ब्लाउज को देख उड़े फैंस के होश, पतली कमर पर फिसला दिल

इसलिए बिग बॉस 16 के कंटेस्टेंट्स और शो देख रहे प्रशंसकों को लगता है कि इनका रिश्ता महिज़ कैमरे के लिए है।  

यह भी पढ़ें: Deepika Padukone Birthday: दीपिका पादुकोण की इन सुपरहिट फिल्मों ने फैंस को बनाया अपना दीवाना

Trending news