Viral Video: रात के अंधेरे में कैमरे में कैद हुआ विशालकाय मूस, इस जानवर का वीडियो देख आप भी हो जाएंगे दंग!

  • Aasif Khan
  • Dec 16, 2023, 04:59 PM IST

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक विशालकाय मूस जानवर का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि ये जानवर रात के अंधेरे में सड़क पर घूमता नजर आ रहा है. जंगली मूस (Moose) का आकार देखकर हर कोई हैरान हो रहा है. हिरण की प्रaजाति के मूस का आकार इतना बड़ा दिखाई देता है कि शेर भी इसके आगे बच्चा दिखेगा. विशाल आकार वाला ये मूस अमेरिका के अलास्का में देखा गया है. देखिए वीडियो

ट्रेंडिंग विडोज़