AAP पर केंद्रीय मंत्री Anurag Thakur का पलटवार, कहा पार्टी में एक से एक झूठे!

  • Priyanshu Singh
  • Apr 2, 2024, 06:05 PM IST

AAP नेता आतिशी के बयान पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, कि AAP का आधार ही झूठ पर बना है। जिस रामलीला मैदान में इन्होंने कभी भ्रष्टाचार विरोधी रैली की थी, वहां सभी भ्रष्टाचारियों को इकट्ठा करके रैली की है। यह वही केजरीवाल हैं जो कहते थे कि जो भी इस कुर्सी पर बैठता है वो भ्रष्ट हो जाता है। उन्होंने इसे सच करके दिखाया, वो भ्रष्ट हो गए.

ट्रेंडिंग विडोज़