Ukraine में हाहाकार ! Russia ने 33 घातक Missile से किया Attack

  • Zee Media Bureau
  • Jan 16, 2023, 02:00 PM IST

Russia ने शनिवार को Ukraine पर एक बार फिर जानलेवा हमला किया है. रूस ने Ukraine के कई इलाकों में फिर से 33 मिसाइलें दागी. आपको बता दें की इस अटैक में निप्रॉ (Dnipro) शहर में मरने वालों की संख्या अब बढ़कर 30 हो गई है. जानकारी के मुताबिक अपार्टमेंट के मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका जताई जारी है.

ट्रेंडिंग विडोज़